{"_id":"69149889015982f63007ecc3","slug":"up-revenge-for-the-death-of-jihadis-in-kashmir-saharanpur-railway-station-has-received-threats-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'कश्मीर में जेहादियों की मौत का लेना है बदला', सहारनपुर रेलवे स्टेशन को पांच बार मिल चुकी उड़ाने की धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'कश्मीर में जेहादियों की मौत का लेना है बदला', सहारनपुर रेलवे स्टेशन को पांच बार मिल चुकी उड़ाने की धमकी
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 13 Nov 2025 04:33 PM IST
सार
Saharanpur News: जिले में पांच बार डाक के माध्यम से पत्र भेजकर धमकी दी जा चुकी है। सहारनपुर के अलावा अंबाला, पानीपत, सोनीपत, चंडीगढ़, भिवानी, मेरठ और गाजियाबाद स्टेशनों पर भी धमाका करने की चेतावनी दी गई।
विज्ञापन
आतंकवादी। (प्रतीकात्मक)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
आतंकी डॉ. आदिल अहमद की गिरफ्तारी के बाद कुछ संदिग्ध खुफिया एजेंसियों की रडार पर हैं। वर्ष 2017 से अब तक सहारनपुर को पांच बार उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। आखिरी बार 26 अक्तूबर 2023 में धमकी मिली थी। इससे पहले वर्ष 2017 व 2022 में एक-एक बार और 2018 में दो बार धमकी भरे पत्र मिले थे। आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा का जिक्र किया गया था।
Trending Videos
26 अक्तूबर 2023 को हरियाणा के यमुनानगर में स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिला था। यह पत्र आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा की तरफ से भेजा गया था। पत्र में कहा गया था कि ऐ खुदा मुझे माफ कर हमें। जम्मू-कश्मीर में मारे जा रहे जेहादियों के मौत का बदला जरूर लेंगे हम।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसमें कहा था कि 13 नवंबर को सहारनपुर, अंबाला, पानीपत, सोनीपत, चंडीगढ़, भिवानी, मेरठ, गाजियाबाद सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। दीपावली पर सहारनपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने से रेलवे पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं।
इससे पहले सहारनपुर रेलवे स्टेशन को आठ सितंबर 2017, छह जून 2018, 27 सितंबर 2018 और 25 अप्रैल 2022 में उड़ाने की धमकी दी गई थी। आतंकी डॉ. आदिल अहमद की गिरफ्तारी के बाद फिर से आतंकी गतिविधियों को लेकर सहारनपुर सुर्खियों में है। क्योंकि पूर्व में आतंकी संगठन से जुड़े कई संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं।
डाक के माध्यम से भेजे गए थे पत्र
जितने भी धमकी पत्र भेजे गए थे, वह सब अधिकांश डाक के जरिए आए थे। पत्र में नाम नहीं होता था। वर्ष 2017 में स्टेशन अधीक्षक को पत्र लिखकर एक करोड़ रुपये मांगने और खतौली जैसी ट्रेन हादसे कराने की धमकी दी गई थी। इस मामले में जीआरपी ने मुख्य आरोपी असगर निवासी शामली को गिरफ्तार किया था।
ये भी देखें...
चोरों का खानदान: नजीबाबाद में बड़ी चोरी का खुलासा, 6 करोड़ का माल बरामद, 7 गिरफ्तार; सभी आपस में रिश्तेदार
जितने भी धमकी पत्र भेजे गए थे, वह सब अधिकांश डाक के जरिए आए थे। पत्र में नाम नहीं होता था। वर्ष 2017 में स्टेशन अधीक्षक को पत्र लिखकर एक करोड़ रुपये मांगने और खतौली जैसी ट्रेन हादसे कराने की धमकी दी गई थी। इस मामले में जीआरपी ने मुख्य आरोपी असगर निवासी शामली को गिरफ्तार किया था।
ये भी देखें...
चोरों का खानदान: नजीबाबाद में बड़ी चोरी का खुलासा, 6 करोड़ का माल बरामद, 7 गिरफ्तार; सभी आपस में रिश्तेदार