{"_id":"6922f238753855b1a00f7019","slug":"people-scared-after-two-incidents-of-robbery-in-broad-daylight-in-mullanpur-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Halwara: मुल्लांपुर में दिनदहाड़े लूट की दो वारदात से सहमे लोग, सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Halwara: मुल्लांपुर में दिनदहाड़े लूट की दो वारदात से सहमे लोग, सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 23 Nov 2025 05:08 PM IST
सार
लुधियाना-बठिंडा राज मार्ग पर मुल्लांपुर दाखा के भीड़भाड़ वाले बाजार में दिनदहाड़े लुटेरों ने दो वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है।
विज्ञापन
लुटेरे के पीछे भागती महिला।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना-बठिंडा राज मार्ग पर मुल्लांपुर दाखा के भीड़भाड़ वाले बाजार में दिनदहाड़े लुटेरों ने दो वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। हैरानीजनक ये कि कुछ ही घंटों के अंतराल में पुलिस गश्त के दौरान ही लुटेरों ने एक के बाद एक लूट की दो वारदात कर डाली और पुलिस हाथ मलते रह गई। इन घटनाओं से पुलिस की गश्त और सुरक्षा दावों शहर वासी सवाल उठा रहे हैं।
पहली घटना शनिवार दोपहर करीब 4 बजे रायकोट रोड के व्यस्त बाजार में हुई। खरीदारी कर रही एक महिला के गले से बाइक सवार युवक ने सोने की चेन झपट ली। झपटमार काफी देर बाजार में इधर उधर घूम मौके की तलाश कर रहे थे जिसे सीसीटीवी ने कैद किया है। लूटेरे जिस महिला की चेन झपटकर भागे उसने काफी दूर तक पीछा किया भरे बजार में किसी ने भी मदद नहीं की, आरोपी तेज रफ्तार से फरार हो गए। सीसीटीवी में महिला बदमाशों के पीछे भागती हुई दिखाई दे रही है। फुटेज अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
"दूसरी वारदात देर शाम हल्का दाखा के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली के कार्यालय से सटी गली में हुई। यहां भी लुटेरों ने उसी तरीके से एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया और उनका पर्स छीनकर फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर लोगों की भीड़ तो जमा हो गई लेकिन लूटेरों को वहां भी किसी ने पकड़ने की कोशिश नहीं की। लगातार दो वारदातों के बाद इलाके के व्यापारियों में भी सहम पसरा है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था बहुत कमजोर है और कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े हैं।
Trending Videos
पहली घटना शनिवार दोपहर करीब 4 बजे रायकोट रोड के व्यस्त बाजार में हुई। खरीदारी कर रही एक महिला के गले से बाइक सवार युवक ने सोने की चेन झपट ली। झपटमार काफी देर बाजार में इधर उधर घूम मौके की तलाश कर रहे थे जिसे सीसीटीवी ने कैद किया है। लूटेरे जिस महिला की चेन झपटकर भागे उसने काफी दूर तक पीछा किया भरे बजार में किसी ने भी मदद नहीं की, आरोपी तेज रफ्तार से फरार हो गए। सीसीटीवी में महिला बदमाशों के पीछे भागती हुई दिखाई दे रही है। फुटेज अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
"दूसरी वारदात देर शाम हल्का दाखा के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली के कार्यालय से सटी गली में हुई। यहां भी लुटेरों ने उसी तरीके से एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया और उनका पर्स छीनकर फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर लोगों की भीड़ तो जमा हो गई लेकिन लूटेरों को वहां भी किसी ने पकड़ने की कोशिश नहीं की। लगातार दो वारदातों के बाद इलाके के व्यापारियों में भी सहम पसरा है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था बहुत कमजोर है और कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े हैं।