{"_id":"68a9d2115c0865ae840cef75","slug":"encounter-between-police-and-criminals-in-punjab-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: आरोपियों से बरामद हुआ हैंड ग्रेनेड, बाल-बाल बचा पुलिसकर्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: आरोपियों से बरामद हुआ हैंड ग्रेनेड, बाल-बाल बचा पुलिसकर्मी
संवाद न्यूज एजेंसी जगराओं
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 23 Aug 2025 08:07 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक गोली पुलिसकर्मी बलविंदर सिंह की पगड़ी को छूकर निकल गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जगराओं के सिधवां बेट इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने स्कॉर्पियो में घूम रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जो एक पुलिसकर्मी की पगड़ी को छूकर निकल गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी के पांव में गोली मारी।

Trending Videos
पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता के मुताबिक सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग स्कॉर्पियो में गांव जंडी के कच्चे रास्ते पर घूम रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी की और वाहन को रोकने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी के डंडे से गाड़ी का शीशा टूटने के बाद वाहन पेड़ से टकरा गया। आरोपी अजमद मसीह ने गाड़ी से उतरकर पुलिस पर फायरिंग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों से बरामद हुआ हैंड ग्रेनेड
गोली पुलिसकर्मी बलविंदर सिंह की पगड़ी को छूकर निकल गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अजमद घायल हो गया। अन्य चार आरोपियों की पहचान बलराज सिंह, अर्जुन सिंह, मनप्रीत सिंह और साजन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी अर्जुन से एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया है, जिसे बम निरोधक दस्ते द्वारा नष्ट किया जाएगा। आरोपियों से पिस्तौल और कारतूस भी बरामद हुए हैं। थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस कर रही जांच
आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिये अपनी गाड़ी के आगे की नंबर प्लेट उतार रखी थी। वहीं गाड़ी के पीछे वाले नंबर पर मिट्टी लगा रखी थी ताकि पुलिस को चकमा देकर फरार होने पर पुलिस उन्हें ढूंढ ना सके। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि आरोपी इस क्षेत्र में क्या करने आए थे।
ये भी पढ़ें: Bathinda: लुटेरों और बठिंडा पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक जख्मी; महिला से छीना था पर्स