सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   The CICU tech show showcased cutting-edge technologies.

Ludhiana News: सीआईसीयू के टेक शो में अत्याधुनिक तकनीकों का हुआ प्रदर्शन

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sat, 27 Sep 2025 05:50 PM IST
सार

लुधियाना में सीआईसीयू द्वारा टेक शो 2025 का शुभारंभ किया गया, जिसमें भारत और विदेशों की कंपनियों ने भाग लिया। इस शो में नवीनतम औद्योगिक तकनीकों का प्रदर्शन हुआ। इससे पंजाब के उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मदद मिलेगी।

विज्ञापन
The CICU tech show showcased cutting-edge technologies.
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संवाद न्यूज एजेंसी

लुधियाना। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल अंडरटेकिंग्स (सीआईसीयू) की ओर से शुक्रवार को सोहन लाल पहवा ऑडिटोरियम में टेक शो 2025 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर इंडो-इटालियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सेक्रेटरी जनरल क्लाउडियो माफियोलेत्ती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि सीआाईसीयू के अध्यक्ष उपकार सिंह आहूजा ने मेजबानी की।
दो दिवसीय इस टेक शो में नवीनतम औद्योगिक तकनीकों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इनमें एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटलाइजेशन एवं इंडस्ट्री 4.0, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आईटी समाधान, इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स और स्मार्ट फैक्ट्री, ऑटोमेशन व रोबोटिक्स, सीएनसी और सब्ट्रेक्टिव मैन्युफैक्चरिंग, सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग, सुरक्षा व सेफ्टी टेक, निरीक्षण एवं गुणवत्ता नियंत्रण जैसी तकनीक शामिल है। शो में भारत सहित विदेशों से भी कंपनियों और नवप्रवर्तकों ने भाग लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कार्यक्रम में बोलते हुए उपकार सिंह आहूजा ने कहा कि संस्था हमेशा से एमएसएमई और बड़ी उद्योग इकाइयों को वैश्विक तकनीकों तक सीधी पहुंच दिलाने में अग्रणी रही है। टेक शो 2025 के जरिये उद्योगों को ज्ञान, नवाचार और साझेदारी का मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहल पंजाब के उद्योग को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगी।
मुख्य अतिथि क्लाउडियो माफियोलेत्ती ने चैंबर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भारत और इटली के बीच औद्योगिक सहयोग से नवाचार, तकनीकी अपनाने और सतत विकास को नई गति मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed