संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल अंडरटेकिंग्स (सीआईसीयू) की ओर से शुक्रवार को सोहन लाल पहवा ऑडिटोरियम में टेक शो 2025 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर इंडो-इटालियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सेक्रेटरी जनरल क्लाउडियो माफियोलेत्ती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि सीआाईसीयू के अध्यक्ष उपकार सिंह आहूजा ने मेजबानी की।
दो दिवसीय इस टेक शो में नवीनतम औद्योगिक तकनीकों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इनमें एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटलाइजेशन एवं इंडस्ट्री 4.0, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आईटी समाधान, इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स और स्मार्ट फैक्ट्री, ऑटोमेशन व रोबोटिक्स, सीएनसी और सब्ट्रेक्टिव मैन्युफैक्चरिंग, सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग, सुरक्षा व सेफ्टी टेक, निरीक्षण एवं गुणवत्ता नियंत्रण जैसी तकनीक शामिल है। शो में भारत सहित विदेशों से भी कंपनियों और नवप्रवर्तकों ने भाग लिया है।
कार्यक्रम में बोलते हुए उपकार सिंह आहूजा ने कहा कि संस्था हमेशा से एमएसएमई और बड़ी उद्योग इकाइयों को वैश्विक तकनीकों तक सीधी पहुंच दिलाने में अग्रणी रही है। टेक शो 2025 के जरिये उद्योगों को ज्ञान, नवाचार और साझेदारी का मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहल पंजाब के उद्योग को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगी।
मुख्य अतिथि क्लाउडियो माफियोलेत्ती ने चैंबर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भारत और इटली के बीच औद्योगिक सहयोग से नवाचार, तकनीकी अपनाने और सतत विकास को नई गति मिलेगी।