{"_id":"69651efe64f265c8540e97b5","slug":"the-dilapidated-condition-of-the-hajipur-dasuya-zhir-da-khuh-to-talwara-road-has-become-a-challenge-for-the-public-ludhiana-news-c-70-1-spkl1012-104466-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: हाजीपुर-दसूहा-झीर दा खूह से तलवाड़ा मार्ग की दुर्दशा जनता के लिए बनी चुनौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: हाजीपुर-दसूहा-झीर दा खूह से तलवाड़ा मार्ग की दुर्दशा जनता के लिए बनी चुनौती
विज्ञापन
विज्ञापन
तलवाड़ा। हाजीपुर से दसूहा वाया नंगाल घोगरा तथा झीर दा खूह से तलवाड़ा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क अपनी खस्ताहाल हालत के चलते स्थानीय जनता के लिए परेशानी और खतरनाक सफर का कारण बन गई है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जो वाहनों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ दुर्घटनाओं का भी प्रमुख कारण बन रहे हैं। खासकर रात के समय दुपहिया वाहन चालकों के लिए स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।
नशा मुक्त कंडी संघर्ष समिति के जिला प्रधान सुभाष सिंह और सूबा सचिव कामरेड शमशेर सिंह ने बताया कि सड़क की मरम्मत पिछले चार वर्षों से केवल खानापूर्ति स्तर पर हो रही है। मरम्मत के कुछ ही दिनों बाद ही सड़क पर गड्ढे फिर उभर आते हैं।
ग्रामीणों और व्यापार मंडल ने दी चेतावनी
स्थानीय लोग और व्यापार मंडल क्षेत्रीय विधायक कर्मवीर घुम्मण और लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों की लापरवाही पर नाराज हैं। उनका कहना है कि अधिकारीगण इस मार्ग से रोज गुजरते हैं, लेकिन जनता की पीड़ा को नजरअंदाज कर मौन साधे हुए हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। धूल और मिट्टी के कारण सड़क किनारे रहने वाले लोगों को सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों और व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क का पुनर्निर्माण या पुख्ता मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे जिला प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
Trending Videos
नशा मुक्त कंडी संघर्ष समिति के जिला प्रधान सुभाष सिंह और सूबा सचिव कामरेड शमशेर सिंह ने बताया कि सड़क की मरम्मत पिछले चार वर्षों से केवल खानापूर्ति स्तर पर हो रही है। मरम्मत के कुछ ही दिनों बाद ही सड़क पर गड्ढे फिर उभर आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों और व्यापार मंडल ने दी चेतावनी
स्थानीय लोग और व्यापार मंडल क्षेत्रीय विधायक कर्मवीर घुम्मण और लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों की लापरवाही पर नाराज हैं। उनका कहना है कि अधिकारीगण इस मार्ग से रोज गुजरते हैं, लेकिन जनता की पीड़ा को नजरअंदाज कर मौन साधे हुए हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। धूल और मिट्टी के कारण सड़क किनारे रहने वाले लोगों को सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों और व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क का पुनर्निर्माण या पुख्ता मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे जिला प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।