Punjab: शहीद फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि, लुधियाना में जन्मे, 1971 के युद्ध में शहादत
1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान अदम्य साहस दिखाने वाले परमजीत चक्र विजेता फ्लाइंग अफसर निर्मलजीत सिंह सेखों का जीवन बहुत जल्दी ही सिनेमा हॉल के बड़े पर्दे पर दिखने वाला है। बॉर्डर-2 फिल्म निर्मलजीत सिंह सेखों की वीरता के आसपास ही बनी है और दिलजीत दोसांझ उनका रोल निभा रहे हैं।
विस्तार
परम वीर चक्र से सम्मानित शहीद फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों को उनकी शहादत के दिन लुधियाना में श्रद्धांजलि दी गई। शहीद फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को जिला प्रशासनिक परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दाखा के गांव इस्सेवाल निवासी शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपने प्राणों का बलिदान दिया था।
डीसी हिमांशु जैन और भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। पंजाब पुलिस और वायु सेना ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया।
बता दें कि 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान अदम्य साहस दिखाने वाले परमजीत चक्र विजेता फ्लाइंग अफसर निर्मलजीत सिंह सेखों का जीवन बहुत जल्दी ही सिनेमा हॉल के बड़े पर्दे पर दिखने वाला है। बॉर्डर-2 फिल्म निर्मलजीत सिंह सेखों की वीरता के आसपास ही बनी है और दिलजीत दोसांझ उनका रोल निभा रहे हैं।
शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों का जन्म 17 जुलाई 1943 को हुआ था और वे 4 जुलाई 1967 को भारतीय वायु सेना में कमीशन प्राप्त हुए थे। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 14 दिसंबर 1971 को श्रीनगर हवाई अड्डे पर छह पाकिस्तानी विमानों ने हमला किया। फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों ने हमले के बावजूद असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए दुश्मन के हमले का जवाब देने के लिए उड़ान भरी। उन्होंने पाकिस्तानी हमले को नाकाम करने के लिए असाधारण साहस, वीरता और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया और दो दुश्मन विमानों को नष्ट कर दिया, जिससे दुश्मन को वापस लौटना पड़ा। भारी संख्या में दुश्मनों से घिरे होने के बावजूद, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों ने अंततः शत्रु से लड़ते हुए राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया।