सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Wife cheat her husband after reached in Canada spending 28 lakhs on her in laws

धोखेबाज पत्नी: पति के 28 लाख खर्च किए... कनाडा पहुंचते ही दिखाया असली रंग, दूसरे युवक से कर ली सेटिंग

संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 07 May 2025 07:35 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब में शादी रचाकर कनाडा गई पत्नी ने पति को ही धोखा दे दिया। पत्नी को विदेश भेजने के लिए पति और उसके घरवालों ने 28 लाख रुपये खर्च किए थे। विदेश पहुंचते ही उसने अपना असली रंग दिखा दिया। 

Wife cheat her husband after reached in Canada spending 28 lakhs on her in laws
as crime - फोटो : AI Generated
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पंजाब से कनाडा गई पत्नी ने पति को ठुकरा दिया। पत्नी ने कनाडा जाने के लिए पति (ससुरालियों) के 28 लाख रुपये खर्च करवाए और फिर वादे से मुकर गई। वादा था कि वह पति को भी साथ ले जाएगी, लेकिन उसने ऐसा करने के बजाय बिना तलाक दिए दूसरे युवक से शादी का मन बना लिया। यहां तक कि रिश्ता भी पक्का कर लिया। इस पूरे मामले में उसके मां-बाप ने भी बेटी का साथ दिया। 

Trending Videos


पंजाब के संगरूर के गांव रणिके निवासी अमनदीप कौर अपने ससुराल के 28 लाख रुपये खर्च करवा कनाडा पहुंच गई और पीआर मिलने के बाद पति को ठुकरा दिया। यही नहीं बल्कि पति को तलाक दिए बगैर चुपचाप कनाडा से मायके आकर किसी दूसरे युवक से रोका (रिश्ता) करके लाखों रुपये में उसे भी कनाडा ले जाने का कांट्रेक्ट कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीड़ित परिवार ने पंचायत बिठाई लेकिन उसने पति को कनाडा ले जाने से साफ इन्कार कर दिया। पीड़ित जसविंदर सिंह ने जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस प्रमुख एसएसपी अंकुर गुप्ता को शिकायत कर दी। शिकायत की जांच डीएसपी सीएडब्ल्यू इंदरजीत सिंह बोपाराय ने की, शिकायत में आरोप सही पाए गए जिसके बाद एसएसपी अंकुर गुप्ता के आदेश पर अमनदीप कौर, उसके पिता मक्खण सिंह और मां कुलविंदर कौर के खिलाफ साजिश रच अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।

थाना सुधार के प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि अमनदीप कौर अब भारत में है या कनाडा इसकी पड़ताल की जा रही है। अगर वह कनाडा में है तो उसके पते पर कानूनी नोटिस भेजा जाएगा। इसमें भारतीय दूतावास की भी मदद ली जाएगी। इसके अलावा उसके पिता मक्खण सिंह और मां कुलविंदर कौर को भी गिरफ्तार करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है।

जसविंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 30 अक्तूबर 2018 को उनके बेटे गुरदीप सिंह की शादी अमनदीप कौर से हुई थी। शादी से पहले हुए कांट्रैक्ट के अनुसार उन्होंने अमनदीप कौर को कनाडा भेजने का सारा खर्च करना था, बदले में अमनदीप कौर ने उनके बेटे (पति) को कनाडा बुलाना था। मई 2019 में अमनदीप कनाडा पहुंच गई, लेकिन कनाडा में पीआर होने के बाद उसने धीरे-धीरे उनसे संपर्क कम कर दिया। यही नहीं उन्हें सूचना दिए बगैर चुपचाप अपने मायके आ गई और किसी और युवक से रोका करके लाखों रुपये में कांट्रैक्ट कर लिया। उसके मायके वालों ने उन पर तलाक का दबाव बनाना शुरू कर दिया। अमनदीप व उसके परिवार ने उनके बेटे गुरदीप को कनाडा ले जाने से मना करते हुए तलाक की बात की। उन्होंने कहा कि इस सदमे में उनकी पत्नी की मौत हो गई और बेटा मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed