{"_id":"6966b1360e7e36e49a0a058d","slug":"a-biker-was-attacked-at-a-petrol-pump-injured-with-sticks-and-a-sword-mohali-news-c-71-1-mli1016-137943-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: पेट्रोल पंप पर बाइक सवार पर हमला, डंडों-तलवार से किया घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: पेट्रोल पंप पर बाइक सवार पर हमला, डंडों-तलवार से किया घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
डेराबस्सी। पेट्रोल पंप पर एक बाइक सवार पर पांच बोलेरो सवारों ने हमला कर उसको पीटा। नाम पूछकर डंडों और तलवार से किए हमले में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। तेल डलवाकर जा रहे बाइक सवार को पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने बचाया। इसके बाद उसको डेराबस्सी के बाद सेक्टर-32 जीएमसीएच रेफर किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान की जा रही है।
घायल के पिता गुरविंदर सिंह ने बताया कि केशव सुबह डेराबस्सी पेट्रोल पंप पर तेल डलवाकर निकल रहा था। तभी आगे खड़ी बोलेरो में सवार पांच लोगों ने उसकी बाइक रोककर पूछा कि केशव कौन है। इसके बाद अचानक डंडों और तलवारों से हमला कर दिया। गुरविंदर ने बताया कि उनको शक है कि एक हमलावर परागपुर का रहने वाला है। अन्य की पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने मुंह ढक रखे थे। गुरविंदर ने कहा कि अगर पेट्रोल पंप वाले न बचाते तो हमलावर उसको मान से मार डालते। हमलावर सुनियोजित तरीके से उसके पीछे आए थे। उनके बेटे को बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और लगभग 10 टांके लगे हैं।
हमले के दौरान पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई। लोग डर के मारे इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। कुछ लोगों ने हिम्मत करके घायल केशव को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पहले डेराबस्सी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन गंभीर चोटों के मद्देनजर उसे चंडीगढ़ सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।
Trending Videos
घायल के पिता गुरविंदर सिंह ने बताया कि केशव सुबह डेराबस्सी पेट्रोल पंप पर तेल डलवाकर निकल रहा था। तभी आगे खड़ी बोलेरो में सवार पांच लोगों ने उसकी बाइक रोककर पूछा कि केशव कौन है। इसके बाद अचानक डंडों और तलवारों से हमला कर दिया। गुरविंदर ने बताया कि उनको शक है कि एक हमलावर परागपुर का रहने वाला है। अन्य की पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने मुंह ढक रखे थे। गुरविंदर ने कहा कि अगर पेट्रोल पंप वाले न बचाते तो हमलावर उसको मान से मार डालते। हमलावर सुनियोजित तरीके से उसके पीछे आए थे। उनके बेटे को बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और लगभग 10 टांके लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमले के दौरान पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई। लोग डर के मारे इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। कुछ लोगों ने हिम्मत करके घायल केशव को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पहले डेराबस्सी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन गंभीर चोटों के मद्देनजर उसे चंडीगढ़ सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।