{"_id":"6969509113f04777ce026586","slug":"a-case-has-been-filed-against-a-couple-who-were-duped-of-12-million-rupees-under-the-pretext-of-sending-them-abroad-mohali-news-c-71-1-mli1010-138032-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख ठगे, दंपती पर मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख ठगे, दंपती पर मामला दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी के मामले में पंजाब पुलिस की एनआरआई विंग ने कार्रवाई कर जालंधर के दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एनआरआई विंग पंजाब की मंजूरी के बाद की गई है। आरोपियों की पहचान करनजीत सिंह और उसकी पत्नी शरणजीत कौर के रूप में हुई है।
गांव झंझोड़ी तहसील खरड़ जिला मोहाली निवासी शकील मोहम्मद ने एनआरआई विंग को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसे विदेश भेजने के झांसे में फंसाकर 12 लाख रुपये की ठगी की गई है। शिकायतकर्ता पेशे से हेयर ड्रेसर है। उसकी पहचान शरणजीत कौर उर्फ लाडी से थी, जो उसके साथ काम करती थी। शरनजीत कौर ने अपने पति करनजीत सिंह से मिलवाया, जिसने उसे पुर्तगाल भेजने का भरोसा दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार जनवरी 2022 में करनजीत सिंह ने वर्क परमिट, यूरोप की पीआर और रेड पासपोर्ट दिलाने का लालच देकर उसका पासपोर्ट ले लिया। पहले चार लाख रुपये भारत में लिए और अगस्त 2022 में उसे दुबई भेज दिया। वहां पहुंचने पर शेष 8 लाख रुपये भी ले लिए। इसके बाद न तो कोई काम दिलाया और न ही आगे भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई।
तीन माह का वीजा खत्म होने पर शकील को भारत लौटना पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने एक साल से अधिक समय तक उसे टालमटोल में रखा। बाद में पता चला कि करनजीत सिंह पर पहले भी इसी तरह की ठगी का आरोप है, जिसमें एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। पहले सबूतों के अभाव में शिकायत बंद हो गई थी, लेकिन नए दस्तावेज सामने आने के बाद एडीजीपी एनआरआई विंग ने केस दोबारा खोलने की अनुमति दी। इसके बाद थाना एनआरआई मोहाली में आरोपियों करनजीत सिंह, सरनजीत कौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई सोहन सिंह को सौंपी गई है।
Trending Videos
गांव झंझोड़ी तहसील खरड़ जिला मोहाली निवासी शकील मोहम्मद ने एनआरआई विंग को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसे विदेश भेजने के झांसे में फंसाकर 12 लाख रुपये की ठगी की गई है। शिकायतकर्ता पेशे से हेयर ड्रेसर है। उसकी पहचान शरणजीत कौर उर्फ लाडी से थी, जो उसके साथ काम करती थी। शरनजीत कौर ने अपने पति करनजीत सिंह से मिलवाया, जिसने उसे पुर्तगाल भेजने का भरोसा दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार जनवरी 2022 में करनजीत सिंह ने वर्क परमिट, यूरोप की पीआर और रेड पासपोर्ट दिलाने का लालच देकर उसका पासपोर्ट ले लिया। पहले चार लाख रुपये भारत में लिए और अगस्त 2022 में उसे दुबई भेज दिया। वहां पहुंचने पर शेष 8 लाख रुपये भी ले लिए। इसके बाद न तो कोई काम दिलाया और न ही आगे भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन माह का वीजा खत्म होने पर शकील को भारत लौटना पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने एक साल से अधिक समय तक उसे टालमटोल में रखा। बाद में पता चला कि करनजीत सिंह पर पहले भी इसी तरह की ठगी का आरोप है, जिसमें एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। पहले सबूतों के अभाव में शिकायत बंद हो गई थी, लेकिन नए दस्तावेज सामने आने के बाद एडीजीपी एनआरआई विंग ने केस दोबारा खोलने की अनुमति दी। इसके बाद थाना एनआरआई मोहाली में आरोपियों करनजीत सिंह, सरनजीत कौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई सोहन सिंह को सौंपी गई है।