{"_id":"696aabf8ea8bf3dab0007b0b","slug":"a-doctor-riding-a-bike-was-killed-after-being-hit-by-a-car-the-driver-fled-mohali-news-c-71-1-mli1010-138090-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: कार की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर की मौत, चालक भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: कार की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर की मौत, चालक भागा
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। फेज-8 क्षेत्र के सेक्टर-69 स्थित दून स्कूल के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर की मौत हो गई। मृतक की पहचान डॉ. गगनदीप सिंह निवासी सेक्टर-71 मोहाली के रूप में हुई है। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई सिमरनदीप सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब आठ बजे डॉ. गगनदीप सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से सेक्टर-79 की तरफ जा रहे थे। वह खुद भी अलग मोटरसाइकिल पर अपने भाई के पीछे-पीछे चल रहा था।
जब वे सेक्टर-69 स्थित दून स्कूल के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आई एक आल्टो कार ने डॉ. गगनदीप की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में डॉ. गगनदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉ. गगनदीप एक निजी अस्पताल में तैनात थे। सूचना मिलने पर थाना फेज-8 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आल्टो कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। परिजनों ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos
जब वे सेक्टर-69 स्थित दून स्कूल के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आई एक आल्टो कार ने डॉ. गगनदीप की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में डॉ. गगनदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉ. गगनदीप एक निजी अस्पताल में तैनात थे। सूचना मिलने पर थाना फेज-8 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आल्टो कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। परिजनों ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।