{"_id":"6960098ce7d8418980079e13","slug":"a-miscreant-stole-a-gold-earring-from-an-elderly-woman-in-baltana-mohali-news-c-71-1-mli1010-137769-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: बलटाना में बुजुर्ग महिला के कान से सोने की बाली लेकर फरार हुआ बदमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: बलटाना में बुजुर्ग महिला के कान से सोने की बाली लेकर फरार हुआ बदमाश
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
जीरकपुर। बलटाना क्षेत्र में झपटमारी की घटना सामने आने से इलाके में दहशत है। सैनी विहार फेज-1 इलाके में दो नकाबपोश युवकों ने एक बुजुर्ग महिला के कान से सोने की बाली झपट ली और मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सैनी विहार फेज-1 निवासी 60 वर्षीय जसविंदर कौर दोपहर करीब ढाई बजे विशाल डेयरी की तरफ पैदल जा रही थी। इसी दौरान पीछे से ग्रे रंग की एक्टिवा पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। दोनों के चेहरे रुमाल से ढके थे। मौका देखते ही एक युवक ने अचानक बुजुर्ग महिला के कान से झपट्टा मारा और करीब साढ़े तीन ग्राम वजनी सोने की एक बाली छीन ली। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए।
पीड़िता के अनुसार उन्होंने दोनों कानों में करीब सात ग्राम वजन की बालियां पहन रखी थी। इसमें से एक बाली झपटकर ले गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि वह कुछ समझ पाती, उससे पहले ही आरोपी आंखों से ओझल हो गए। घटना के बाद महिला काफी घबरा गईं और आसपास के लोगों की मदद से बलटाना पुलिस चौकी में शिकायत दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर खंगालनी शुरू कर दी है। फुटेज में आरोपी सफेद रंग की एक्टिवा पर फरार होते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। आम लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी को संदिग्ध व्यक्ति या सफेद एक्टिवा के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। घटना के बाद इलाके की बुजुर्ग महिलाओं में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
पीड़िता के अनुसार उन्होंने दोनों कानों में करीब सात ग्राम वजन की बालियां पहन रखी थी। इसमें से एक बाली झपटकर ले गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि वह कुछ समझ पाती, उससे पहले ही आरोपी आंखों से ओझल हो गए। घटना के बाद महिला काफी घबरा गईं और आसपास के लोगों की मदद से बलटाना पुलिस चौकी में शिकायत दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर खंगालनी शुरू कर दी है। फुटेज में आरोपी सफेद रंग की एक्टिवा पर फरार होते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। आम लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी को संदिग्ध व्यक्ति या सफेद एक्टिवा के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। घटना के बाद इलाके की बुजुर्ग महिलाओं में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन