{"_id":"69680892a483d82b400eacc3","slug":"an-unknown-vehicle-struck-an-electric-pole-disrupting-traffic-and-power-outages-mohali-news-c-71-1-mli1016-137991-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभे को मारी टक्कर, यातायात और बिजली प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभे को मारी टक्कर, यातायात और बिजली प्रभावित
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ढकोली के बाहर मंगलवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से खंभा टूटकर सड़क की तरफ झुक गया। बिजली के तारों में फंसे रहने के कारण खंभा पूरी तरह सड़क पर नहीं गिरा। गनीमत यह रही कि घटना के समय सड़क पर अधिक आवाजाही नहीं थी। हादसे के तुरंत बाद सड़क की एक लेन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। इससे क्षेत्र का यातायात और बिजली प्रभावित रही।
पहले से ही रेलवे फाटक की समस्या से जूझ रहे ढकोली क्षेत्र में इस घटना ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित फीडर की बिजली सप्लाई तुरंत बंद कर दी गई। विभाग की त्वरित कार्रवाई से प्रभावित क्षेत्र को दूसरे फीडर से जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, ताकि लोगों को लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना न करना पड़े। कर्मचारियों ने मौके पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई और क्षतिग्रस्त खंभे को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। मरम्मत कार्य बुधवार शाम तक जारी थी।
यह घटना मंगलवार देर रात की है। अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभे को टक्कर मारी है। ढकोली थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। बिजली सप्लाई को दूसरे फीडर पर डालकर बहाल कर दिया गया है, ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो - मोहनप्रीत सिंह, एसडीओ, ढकोली
Trending Videos
पहले से ही रेलवे फाटक की समस्या से जूझ रहे ढकोली क्षेत्र में इस घटना ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित फीडर की बिजली सप्लाई तुरंत बंद कर दी गई। विभाग की त्वरित कार्रवाई से प्रभावित क्षेत्र को दूसरे फीडर से जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, ताकि लोगों को लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना न करना पड़े। कर्मचारियों ने मौके पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई और क्षतिग्रस्त खंभे को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। मरम्मत कार्य बुधवार शाम तक जारी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह घटना मंगलवार देर रात की है। अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभे को टक्कर मारी है। ढकोली थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। बिजली सप्लाई को दूसरे फीडर पर डालकर बहाल कर दिया गया है, ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो - मोहनप्रीत सिंह, एसडीओ, ढकोली