{"_id":"696ea047bb47b0dbb807c160","slug":"anti-encroachment-drive-launched-in-mohali-encroachments-removed-in-phase-7-mohali-news-c-71-1-spkl1025-138202-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: मोहाली में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, फेज सात में हटाए कब्जे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: मोहाली में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, फेज सात में हटाए कब्जे
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मोहाली। नगर निगम की ओर से कोर्ट के आदेशों के पालन में सोमवार से शहर में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया। नगर निगम कमिश्नर परमिंदरपाल सिंह के निर्देशानुसार अभियान की शुरुआत फेज-7 से की गई। अभियान के तहत रिहायशी इलाकों में लोगों द्वारा अपने घरों के बाहर बनाई गई रैलिंग, क्यारियां और अन्य अतिक्रमण तोड़े गए। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन उसके बावजूद कार्रवाई जारी रही।
नगर निगम की टीम ने पूरे इलाके का निरीक्षण कर अवैध निर्माणों को हटाने के साथ-साथ वहां से निकलने वाली सामग्री का निस्तारण भी किया। अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाना है, ताकि नागरिकों के लिए सार्वजनिक मार्ग और सुविधा क्षेत्र सुरक्षित रह सकें।
नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि वे अपने प्रॉपर्टी के बाहर किसी भी तरह के अतिक्रमण न करें, अन्यथा उनका निर्माण निगम द्वारा हटाया जाएगा। कुछ लोग इसे स्वागत योग्य बताते हुए नगर निगम की कार्रवाई को शहर की साफ-सफाई और विकास के लिए जरूरी मान रहे हैं, जबकि कुछ ने कहा कि उन्हें पर्याप्त समय और सूचना नहीं दी गई।
नगर निगम ने आगामी दिनों में पूरे मोहाली शहर के विभिन्न सेक्टरों में यह अभियान जारी रखने का निर्णय लिया है और अधिकारियों ने कहा कि सभी अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार निगरानी और कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान से शहर में सुरक्षा, सुव्यवस्था और स्वच्छता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Trending Videos
मोहाली। नगर निगम की ओर से कोर्ट के आदेशों के पालन में सोमवार से शहर में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया। नगर निगम कमिश्नर परमिंदरपाल सिंह के निर्देशानुसार अभियान की शुरुआत फेज-7 से की गई। अभियान के तहत रिहायशी इलाकों में लोगों द्वारा अपने घरों के बाहर बनाई गई रैलिंग, क्यारियां और अन्य अतिक्रमण तोड़े गए। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन उसके बावजूद कार्रवाई जारी रही।
नगर निगम की टीम ने पूरे इलाके का निरीक्षण कर अवैध निर्माणों को हटाने के साथ-साथ वहां से निकलने वाली सामग्री का निस्तारण भी किया। अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाना है, ताकि नागरिकों के लिए सार्वजनिक मार्ग और सुविधा क्षेत्र सुरक्षित रह सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि वे अपने प्रॉपर्टी के बाहर किसी भी तरह के अतिक्रमण न करें, अन्यथा उनका निर्माण निगम द्वारा हटाया जाएगा। कुछ लोग इसे स्वागत योग्य बताते हुए नगर निगम की कार्रवाई को शहर की साफ-सफाई और विकास के लिए जरूरी मान रहे हैं, जबकि कुछ ने कहा कि उन्हें पर्याप्त समय और सूचना नहीं दी गई।
नगर निगम ने आगामी दिनों में पूरे मोहाली शहर के विभिन्न सेक्टरों में यह अभियान जारी रखने का निर्णय लिया है और अधिकारियों ने कहा कि सभी अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार निगरानी और कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान से शहर में सुरक्षा, सुव्यवस्था और स्वच्छता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।