{"_id":"68cb996a0539e7630607cf16","slug":"big-relief-for-singer-yo-yo-honey-singh-six-year-old-case-ends-mohali-lok-adalat-accepts-closure-report-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"गायक हनी सिंह को बड़ी राहत: छह साल पुराना केस खत्म, लोक अदालत ने स्वीकार की पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गायक हनी सिंह को बड़ी राहत: छह साल पुराना केस खत्म, लोक अदालत ने स्वीकार की पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:02 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यो यो हनी सिंह का गाना ‘मखना’ 27 दिसंबर 2018 को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से पहले ही पास हो चुका था और इसके बोलों में किसी विशेष महिला को निशाना नहीं बनाया गया था।

हनी सिंह
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
रैपर यो यो हनी सिंह (हरदेश सिंह औलख) को मोहाली की राष्ट्रीय लोक अदालत से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने 2018 के उनके चर्चित गाने मखना में महिलाओं के खिलाफ कथित अपमानजनक और अश्लील शब्दों के इस्तेमाल से जुड़े छह साल पुराने मामले में पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर एफआईआर रद्द कर दी।
यह भी पढ़ें: बड़ा बदलाव: पंजाब में आईटीआई करने पर अब डबल फायदा, दो पेपर देने पर ही मिलेगा 10वीं व 12वीं सर्टिफिकेट

क्या था मामला
मोहाली के मटौर पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 और 509, आईटी एक्ट की धारा 67 और महिलाओं के अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम की धारा 6 के तहत दर्ज हुई थी। शिकायत पंजाब राज्य महिला आयोग की तत्कालीन अध्यक्ष मनीषा गुलाटी और एएसआई लखविंदर कौर ने दी थी। सुनवाई के दौरान दोनों शिकायतकर्ताओं ने अदालत को सूचित किया कि उन्हें एफआईआर रद्द करने पर कोई आपत्ति नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: बड़ा बदलाव: पंजाब में आईटीआई करने पर अब डबल फायदा, दो पेपर देने पर ही मिलेगा 10वीं व 12वीं सर्टिफिकेट