{"_id":"696953beeefa9bd9e104d28b","slug":"bullying-200-rupees-being-collected-garbage-collectors-turned-away-when-the-municipal-vehicle-arrived-mohali-news-c-71-1-mli1016-138009-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: दबंगई<bha>;<\/bha> वसूल रहे 200 रुपया, निगम की गाड़ी आई तो कचरा वालों ने लाैटाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: दबंगई<bha>;</bha> वसूल रहे 200 रुपया, निगम की गाड़ी आई तो कचरा वालों ने लाैटाया
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। बलटाना स्थित राम विहार कॉलोनी में वीरवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब नगर परिषद की ओर से भेजी गई कचरा उठाने वाली गाड़ी को प्राइवेट कचरा उठाने वालों ने लौटा दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब 20 वर्षों में यह पहली बार था जब नगर परिषद की कचरा गाड़ी कॉलोनी में पहुंची, लेकिन प्राइवेट कचरा उठाने वालों की दबंगई से यह प्रयास भी नाकाम रहा। इस घटना के बाद कॉलोनी में महिला, पुरुषों और स्थानीय लोगों ने प्राइवेट कचरा उठाने वालों का विरोध किया। इस विवाद के चलते मौके पर पुलिस भी पहुंची। लोगों का आरोप है कि प्राइवेट कचरा उठाने वाले लंबे समय से मनमाना किराया वसूल रहे हैं।
नगर परिषद की व्यवस्था लागू नहीं होने दे रहे। स्थानीय निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले प्रति घर 160 रुपये मासिक किराया लिया जाता था, लेकिन पिछले कुछ समय से यह राशि सीधे 200 रुपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से जबरन ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। विरोध करने पर कचरा नहीं उठाने की धमकी दी जाती है। वहीं बलटाना निवासी बालकिशन सिंह ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर कहा कि 20 साल बाद नगर परिषद की गाड़ी आई है, लेकिन सिर्फ एक दिन कचरा उठाने से समस्या का समाधान नहीं होगा। अगर स्थायी व्यवस्था नहीं बनाई गई तो हालात ऐसे ही रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राइवेट कचरा उठाने वालों का कॉलोनी में पूरी दबंगई है। नगर परिषद की गाड़ी को जबरन वापस भेज दिया गया। इससे साफ दिखाता है कि इन्हें किसी का डर नहीं है। प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
नगर परिषद को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। यह बलटाना की रहने वाली जनता के लिए बड़ा विषय है। हर घर से रोजाना कचरा निकलता है। इसका एमसी को परमानेंट इंतजाम करना चाहिए। नहीं तो ये प्राइवेट कचरा उठाने वाले इसी तरह से लोगों को मनमाने ढंग से लूटते रहेंगे। - नरेंद्र सिंह निवासी बलटाना
महंगे किराये के बावजूद सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है। इतने पैसे लेने के बाद भी कचरा समय पर नहीं उठाया जाता। बदबू और गंदगी से बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। कुछ कहो तो कचरा न उठाने की धमकियां मिलती हैं। नगर परिषद को कचरा उठाने की व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है। -रेखा देवी, निवासी बलटाना
रामविहार में इकट्ठे हुए सभी लोगों ने मांग की है कि नगर परिषद बलटाना में स्थायी कचरा उठाने की व्यवस्था लागू करे, ताकि प्राइवेट कचरा उठाने वालों की मनमानी पर रोक लग सके। अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में हालात और बिगड़ सकते हैं। रोजाना कचरे को लेकर ही विवाद होंगे। - एसएल शर्मा स्थानीय निवासी
प्राइवेट कचरा उठाने वालों ने एमसी की कचरा गाड़ी इसलिए वापस करा दी है कि अगर गाड़ी परमानेंट आने लगी तो इनका मनमानी किया वसूलना बंद हो जाएगा। नगर परिषद को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। बलटाना में परमानेंट कचरा गाड़ी लगानी चाहिए। - विमला देवी निवासी बलटाना
लोगों के हितों को देखते हुए नगर परिषद ने घर का कचरा उठाने के लिए वीरवार को गाड़ी भेजी थी, जो कि प्राइवेट कचरा उठाने वालों ने वापस कर दी, जो कि वापस नहीं करनी थी। नगर परिषद की ओर से भेजी गई कचरा गाड़ी को वापस करने वालों के खिलाफ नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - परविंदर सिंह भट्टी ईओ नगर परिषद जीरकपुर
Trending Videos
नगर परिषद की व्यवस्था लागू नहीं होने दे रहे। स्थानीय निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले प्रति घर 160 रुपये मासिक किराया लिया जाता था, लेकिन पिछले कुछ समय से यह राशि सीधे 200 रुपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से जबरन ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। विरोध करने पर कचरा नहीं उठाने की धमकी दी जाती है। वहीं बलटाना निवासी बालकिशन सिंह ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर कहा कि 20 साल बाद नगर परिषद की गाड़ी आई है, लेकिन सिर्फ एक दिन कचरा उठाने से समस्या का समाधान नहीं होगा। अगर स्थायी व्यवस्था नहीं बनाई गई तो हालात ऐसे ही रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राइवेट कचरा उठाने वालों का कॉलोनी में पूरी दबंगई है। नगर परिषद की गाड़ी को जबरन वापस भेज दिया गया। इससे साफ दिखाता है कि इन्हें किसी का डर नहीं है। प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर परिषद को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। यह बलटाना की रहने वाली जनता के लिए बड़ा विषय है। हर घर से रोजाना कचरा निकलता है। इसका एमसी को परमानेंट इंतजाम करना चाहिए। नहीं तो ये प्राइवेट कचरा उठाने वाले इसी तरह से लोगों को मनमाने ढंग से लूटते रहेंगे। - नरेंद्र सिंह निवासी बलटाना
महंगे किराये के बावजूद सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है। इतने पैसे लेने के बाद भी कचरा समय पर नहीं उठाया जाता। बदबू और गंदगी से बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। कुछ कहो तो कचरा न उठाने की धमकियां मिलती हैं। नगर परिषद को कचरा उठाने की व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है। -रेखा देवी, निवासी बलटाना
रामविहार में इकट्ठे हुए सभी लोगों ने मांग की है कि नगर परिषद बलटाना में स्थायी कचरा उठाने की व्यवस्था लागू करे, ताकि प्राइवेट कचरा उठाने वालों की मनमानी पर रोक लग सके। अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में हालात और बिगड़ सकते हैं। रोजाना कचरे को लेकर ही विवाद होंगे। - एसएल शर्मा स्थानीय निवासी
प्राइवेट कचरा उठाने वालों ने एमसी की कचरा गाड़ी इसलिए वापस करा दी है कि अगर गाड़ी परमानेंट आने लगी तो इनका मनमानी किया वसूलना बंद हो जाएगा। नगर परिषद को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। बलटाना में परमानेंट कचरा गाड़ी लगानी चाहिए। - विमला देवी निवासी बलटाना
लोगों के हितों को देखते हुए नगर परिषद ने घर का कचरा उठाने के लिए वीरवार को गाड़ी भेजी थी, जो कि प्राइवेट कचरा उठाने वालों ने वापस कर दी, जो कि वापस नहीं करनी थी। नगर परिषद की ओर से भेजी गई कचरा गाड़ी को वापस करने वालों के खिलाफ नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - परविंदर सिंह भट्टी ईओ नगर परिषद जीरकपुर