{"_id":"696aad034bade4d44b013509","slug":"champs-cricket-academy-defeated-shamrock-in-a-thrilling-match-mohali-news-c-16-1-pkl1046-925700-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: चैंप्स क्रिकेट अकादमी ने रोमांचक मुकाबले में शेमरॉक को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: चैंप्स क्रिकेट अकादमी ने रोमांचक मुकाबले में शेमरॉक को हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
ज़ीरकपुर। पीरमुछल्ला चैंप्स क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर शुक्रवार को खेलेएक बेहद रोमांचक मुकाबले में चैंप्स क्रिकेट अकादमी ने शेमरॉक क्रिकेट अकादमी को करीबी अंतर से शिकस्त दी। मैच के हर ओवर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और दर्शकों को अंत तक सांस रोकने पर मजबूर कर देने वाला रोमांच मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शेमरॉक क्रिकेट अकादमी की शुरुआत संतोषजनक रही, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया। पूरी टीम 29.5 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। शेमरॉक की ओर से आक्रष्ट सिंह आर्य ने 37 रन की अहम पारी खेली, जबकि यजुर कौशिक ने 31 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया।
इसके अलावा अन्य बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। चैंप्स क्रिकेट अकादमी की गेंदबाजी प्रभावशाली रही। आरव धीमान और आरांश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट झटके, जिससे शेमरॉक की पारी समय से पहले ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैंप्स क्रिकेट अकादमी की टीम ने संयम और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की। टीम ने 26.4 ओवर में 151 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। आर्यन कुमार ने 41 रन की बेहतरीन पारी खेली और नमन ने 29 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। अंत में प्रिंस यादव और समरवीर हुड्डा ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत की दहलीज़ पार कराई।
मैच के आखिरी ओवरों में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था, लेकिन चैंप्स अकादमी के बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाते हुए दबाव को अच्छे से संभाला। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना और प्रदर्शन का परिचय दिया। यह मुकाबला युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा और प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट का बेहतरीन उदाहरण रहा।
Trending Videos
इसके अलावा अन्य बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। चैंप्स क्रिकेट अकादमी की गेंदबाजी प्रभावशाली रही। आरव धीमान और आरांश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट झटके, जिससे शेमरॉक की पारी समय से पहले ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैंप्स क्रिकेट अकादमी की टीम ने संयम और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की। टीम ने 26.4 ओवर में 151 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। आर्यन कुमार ने 41 रन की बेहतरीन पारी खेली और नमन ने 29 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। अंत में प्रिंस यादव और समरवीर हुड्डा ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत की दहलीज़ पार कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैच के आखिरी ओवरों में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था, लेकिन चैंप्स अकादमी के बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाते हुए दबाव को अच्छे से संभाला। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना और प्रदर्शन का परिचय दिया। यह मुकाबला युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा और प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट का बेहतरीन उदाहरण रहा।