{"_id":"697664cfb4d802613b00b8a6","slug":"city-council-meeting-on-january-27-to-discuss-city-development-agenda-mohali-news-c-16-1-pkl1093-933521-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: शहर के विकास एजेंडे पर 27 जनवरी को नगर परिषद की बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: शहर के विकास एजेंडे पर 27 जनवरी को नगर परिषद की बैठक
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। शहर के विकास कार्यों और लंबित जनहित के मुद्दों पर नगर परिषद जीरकपुर की बैठक 27 जनवरी को होगी। बैठक का एजेंडा जारी कर दिया गया है, जिसमें शहर के समग्र विकास और जनहित से जुड़े कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में शामिल प्रस्तावों में गांव नाभा साहिब में धर्मशाला निर्माण, जीरकपुर में अंबेडकर भवन और कम्युनिटी सेंटर का निर्माण, तथा पभात क्षेत्र और जीरकपुर में सरकारी डिस्पेंसरी स्थापना पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा गांव रामगढ़ भूड़ा और गांव छत में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल हैं। तेजी से बढ़ती आबादी को देखते हुए बिजली आपूर्ति को मजबूत करने हेतु 220 केवीए सबस्टेशन के लिए बिजली विभाग को जमीन आवंटित करने का मुद्दा भी उठाया जाएगा।
लावारिस कुत्तों पर विशेष प्रस्ताव
बैठक में शहर में लावारिस कुत्तों की बढ़ती संख्या और डॉग लवर्स द्वारा फीडिंग पर चर्चा होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हर वार्ड में फीडिंग पॉइंट चिन्हित किए जाएंगे और डॉग लवर्स केवल इन निर्धारित स्थानों पर कुत्तों को खाना दे सकेंगे, जिससे आम लोगों और डॉग लवर्स के बीच विवादों को रोका जा सके।
Trending Videos
लावारिस कुत्तों पर विशेष प्रस्ताव
बैठक में शहर में लावारिस कुत्तों की बढ़ती संख्या और डॉग लवर्स द्वारा फीडिंग पर चर्चा होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हर वार्ड में फीडिंग पॉइंट चिन्हित किए जाएंगे और डॉग लवर्स केवल इन निर्धारित स्थानों पर कुत्तों को खाना दे सकेंगे, जिससे आम लोगों और डॉग लवर्स के बीच विवादों को रोका जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन