Mohali News: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे दो छात्रों पर फायरिंग, घर में घुसकर चलाईं गोलियां, एक की मौत
खरड़ की डीएसपी रूपिंदरदीप कौर सोही, एसपी (डी) अमनदीप बराड़ ने भी घटनास्थल का दौरा किया और घटना से संबंधित जानकारी ली। अभी तक पुलिस को हमलावरों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। उधर, मृतक अनुज के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों का बोर्ड करेगा। सोमवार देर शाम तक अनुज का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था।

विस्तार
पंजाब के मोहाली जिले के भागोमाजरा की सरपंच कॉलोनी के एक घर में घुसकर दो नकाबपोश बदमाशों ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) के दो छात्रों पर ताबड़तोड़ कई गोलियां बरसा दीं। हमले में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। वारदात रविवार देर रात करीब 11 बजे की है। मृतक की पहचान अनुज कुमार (21) निवासी भिवानी (हरियाणा) के तौर पर हुई है।

अुनज सीयू से बीटेक (कंप्यूटर साइंस) अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। घायल छात्र की पहचान प्रनीत कुमार निवासी सोलन (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। प्रनीत भी बीटेक (कंप्यूटर साइंस) अंतिम वर्ष का छात्र है। खरड़ पुलिस ने घायल प्रनीत कुमार के बयान पर दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सरपंच कॉलोनी के मकान नंबर-652 में वारदात हुई। यहां अनुज किराये पर अपने चार दोस्तों के साथ रहता था। प्रनीत कहीं और रहता है।
पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती घायल प्रनीत ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को अपने दोस्तों से मिलने सरपंच कॉलोनी गया था। वारदात के वक्त घर में अनुज, संदीप भट्टी, विपल कुमार, अंकित व नितिन मौजूद थे। रात लगभग 11 बजे विपल व अंकित खाना लेने बाजार चले गए। कुछ देर बाद घर की घंटी बजी। उस समय अनुज व प्रनीत बाहर वाले कमरे में सोफे पर बैठे थे जबकि संदीप भट्टी व नितिन अंदर के कमरे में थे।
घंटी बजने पर संदीप ने बाहर आकर घर का दरवाजा खोला। दरवाजे पर दो युवक खड़े थे, जिनके मुंह व सिर कपड़े से ढके थे। दरवाजा खुलते ही दोनों अंदर आ गये और पूछा कि अनुज कौन है, इस पर संदीप ने सोफे पर बैठे अनुज की ओर इशारा कर दिया। इसी बीच एक युवक ने पिस्तौल निकालकर अनुज पर पांच-छह राउंड फायर कर दिया। पिस्तौल से निकली गोलियां अनुज की गर्दन, छाती, पेट व टांग पर लगीं जबकि एक गोली साथ बैठे प्रनीत के घुटने पर लगी। फायरिंग के बाद दोनों युवक फरार हो गए।
वारदात के बाद घायल दोनों युवकों को उनके दोस्त निजी वाहन से सरकारी अस्पताल खरड़ लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने अनुज कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल प्रनीत कुमार को प्राथमिक चिकित्सा देकर पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं, सूचना पर खरड़ सिटी थाना के प्रभारी हरजिंदर सिंह भी मौके पर पहुंच गए और अनुज के दोस्तों से पूछताछ की।
पुलिस ने हमलावरों की तलाश भी शुरू की लेकिन उनका कुछ कुछ पता नहीं चला। खरड़ की डीएसपी रूपिंदरदीप कौर सोही, एसपी (डी) अमनदीप बराड़ ने भी घटनास्थल का दौरा किया और घटना से संबंधित जानकारी ली। अभी तक पुलिस को हमलावरों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। उधर, मृतक अनुज के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों का बोर्ड करेगा। सोमवार देर शाम तक अनुज का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था।
‘पापा 27 को पेपर खत्म हो रहे हैं, आप लेने आ जाना’
बेटे की मौत की खबर मिलते ही अनुज के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भिवानी से खरड़ पहुंचे अनुज के पिता राजेश कुमार ने बताया कि वह सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। बीती रात 10:53 बजे उनकी अनुज से फोन पर बात हुई थी। 27 जुलाई को उसका आखिरी पेपर था। पेपर खत्म होने पर उसे भिवानी जाना था, फोन पर उसने पिता से कहा कि वह उसे लेने के लिए खरड़ आ जाएं।
पिता राजेश कुमार ने कहा कि उन्हें क्या क्या पता था कि बेटा उन्हें छोड़कर चला जाएगा और इस तरह खरड़ आना पड़ेगा। राजेश ने बताया कि बेटे से फोन पर बात करने के बाद वह सो गए। लगभग आधे घंटे बाद उनके पास अनुज के दोस्त का फोन आया लेकिन वह फोन नहीं उठा पाए। बाद में मिस कॉल देखकर अनुज को फोन मिलाया तो उसका फोन बंद मिला फिर उसके दोस्त को फोन किया तो उसने बताया कि अनुज का एक्सीडेंट हो गया है और वह गंभीर रूप से घायल है। इसके बाद वह कुछ रिश्तेदारों को लेकर तुरंत खरड़ के लिए चल पड़े। सुबह यहां पहुंच कर पता चला कि बेटे की गोली लगने से मौत हो गई है।
आठ महीने पहले रेस्टोरेंट के बाहर हुआ था अनुज का झगड़ा
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करीब आठ महीने पहले मोहाली के एक रेस्टोरेंट के बाहर अनुज का कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। पुलिस अब इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं अनुज पर हमला करने वाले युवक उन्हीं युवकों में से तो नहीं, क्योंकि हमलावरों को अनुज की पहचान नहीं थी। उन्होंने फ्लैट में आते ही अनुज का नाम पूछकर उस पर गोलियां दागीं थीं।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अब तक हत्या के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए गए हैं। साथ ही इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। - रूपिंदरदीप कौर सोही, डीएसपी, खरड़।