सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Woman hit by Car of Former MLA of Haryana in Mohali

Mohali: हरियाणा के पूर्व विधायक की गाड़ी ने युवती को मारी टक्कर, चार किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने पकड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोहाली Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 06 Aug 2022 03:40 PM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा के पूर्व एमएलए अपनी गाड़ी में अंबाला से खरड़ की तरफ जा रहे थे। गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था। जबकि वह साथ में बैठे हुए थे। इस दौरान जब वह सनेटा के पास पहुंचे तो उन्होंने एक एक्टिवा सवार महिला को टक्कर मार दी।

Woman hit by Car of Former MLA of Haryana in Mohali
हादसे में क्षतिग्रस्त कार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के अटेली विधानसभा से पूर्व विधायक नरेश यादव के नशे में धुत ड्राइवर कुलदीप सिंह ने शुक्रवार सुबह लांडरां रोड पर एक्टिवा सवार महिला को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि कार का अगला टायर तक फट गया। हादसे के बाद भी ड्राइवर तीन टायरों पर ही कार को 100 किमी की गति से भगाता रहा। हादसे के समय पूर्व विधायक व उनका गनमैन भी गाड़ी में मौजूद थे।  

loader
Trending Videos

उन्होंने महिला की मदद करने के बजाय गाड़ी भगा ली।

करीब चार किलोमीटर तक ट्रैफिक पुलिस ने पीछा कर काबू किया। इसके बाद सोहाना थाने की पुलिस दोनों को थाने ले गई। महिला को सोहाना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसे हल्की चोटें आई हैं। थाना सोहाना के एसएचओ गुरदीप सिंह ने कहा कि नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। अभी महिला ने बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। पुलिस ने ड्राइवर का मेडिकल करवाया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस के मुताबिक दोपहर 11 बजे कार स्नेटा से लांडरां की तरफ आ रही थी। इस दौरान कार चालक ने अचानक एक महिला को टक्कर मार दी। वहां पर खड़े लोगों ने महिला को संभाला। इसके बाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम ने पीछा कर लांडरां लाइट प्वाइंट के पास काबू कर लिया। जब पुलिस ने कार रोकी तो गाड़ी कुलदीप सिंह चला रहा था। उसके साथ में पूर्व विधायक व पीछे गनमैन बैठा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि जैसे सभी ने नशा कर रखा हो। विधायक भी उचित तरीके से कोई जवाब नहीं दे पा रहे थे। कार के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। गनमैन की बंदूक व गोलियां भी वहां पर पड़ी हुई थीं। इसके अलावा कपड़े बिखरे थे। जब उन्हें थाने में ले जाया गया तो वहां वे मीडिया कर्मियों से भी उलझ गए। हालांकि काफी देर तक पुलिस के लिए महिला पहेली बनी रही, क्योंकि लोगों ने उसे सीधे अस्पताल पहुंचा दिया है।

चंडीगढ़ जा रहे थे विधायक

पता चला है कि पूर्व विधायक महेंद्रगढ़ से चंडीगढ़ किसी से मिलने जा रहे थे। उनके ड्राइवर ने बताया कि वह रात को निकले थे। रास्ते में पहले विधायक ने गाड़ी चलाई थी। वहीं, दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है। दूसरी तरफ जांच अधिकारी सरबजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने महिला के पति से फोन पर संपर्क किया है। वह किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करवाना चाहते हैं। रविवार को सारी स्थिति साफ हो जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed