{"_id":"697664797494afacec0b9705","slug":"district-level-republic-day-celebrations-today-at-phase-6-college-mohali-news-c-71-1-spkl1025-138449-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आज फेज-6 कॉलेज में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आज फेज-6 कॉलेज में
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। शहीद मेजर हरमिंदरपाल सिंह (शौर्य चक्र) सरकारी कॉलेज, फेज-6, मोहाली में आज जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। पंजाब के रक्षा सेवाओं, स्वतंत्रता संग्रामियों व बागबानी विभाग के मंत्री मोहिंदर भगत सुबह 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्रगान का नेतृत्व करेंगे।
समारोह में करीब 1000 छात्र-छात्राएं परेड, मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेंगी। एनसीसी कैडेट्स, पुलिस टुकड़ियां और बैंड दल परेड में शामिल होंगे। पुरुष व महिला पुलिस टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी, जबकि छात्र-छात्राएं गणतंत्र दिवस थीम पर आधारित झांकियां और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की योजनाओं और प्रमुख सरकारी स्कीमों पर आधारित झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, कृषि व सहकारिता, वन विभाग, वर्का, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी और पीएसपीसीएल की झांकियां समारोह का हिस्सा होंगी। इसके अलावा योग जागरूकता गतिविधि के जरिए स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया जाएगा। समारोह का समापन विशेष बच्चों द्वारा राष्ट्रगान की भावपूर्ण प्रस्तुति से होगा।
ट्रैफिक डीएसपी की अपील
ट्रैफिक डीएसपी करनैल सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि समारोह के दौरान स्थल के आसपास भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही रहेगी। लोग समय से पहले निकलें और निर्धारित पार्किंग का उपयोग करें। सुरक्षा कारणों से कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन या रोड ब्लॉक किया जा सकता है, इसलिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
Trending Videos
समारोह में करीब 1000 छात्र-छात्राएं परेड, मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेंगी। एनसीसी कैडेट्स, पुलिस टुकड़ियां और बैंड दल परेड में शामिल होंगे। पुरुष व महिला पुलिस टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी, जबकि छात्र-छात्राएं गणतंत्र दिवस थीम पर आधारित झांकियां और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की योजनाओं और प्रमुख सरकारी स्कीमों पर आधारित झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, कृषि व सहकारिता, वन विभाग, वर्का, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी और पीएसपीसीएल की झांकियां समारोह का हिस्सा होंगी। इसके अलावा योग जागरूकता गतिविधि के जरिए स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया जाएगा। समारोह का समापन विशेष बच्चों द्वारा राष्ट्रगान की भावपूर्ण प्रस्तुति से होगा।
ट्रैफिक डीएसपी की अपील
ट्रैफिक डीएसपी करनैल सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि समारोह के दौरान स्थल के आसपास भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही रहेगी। लोग समय से पहले निकलें और निर्धारित पार्किंग का उपयोग करें। सुरक्षा कारणों से कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन या रोड ब्लॉक किया जा सकता है, इसलिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।