{"_id":"696008cda66fd6644b036fff","slug":"gmada-focuses-on-expanding-the-aerotropolis-project-issues-notification-allowing-farmers-to-file-objections-mohali-news-c-71-1-spkl1025-137727-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: एरोट्रोपोलिस परियोजना के विस्तार पर गमाडा का फोकस, नोटिफिकेशन जारी, किसानों को आपत्तियां दर्ज कराने का मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: एरोट्रोपोलिस परियोजना के विस्तार पर गमाडा का फोकस, नोटिफिकेशन जारी, किसानों को आपत्तियां दर्ज कराने का मौका
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। न्यू चंडीगढ़ के ईको सिटी-3 के बाद अब ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) ने एरोट्रोपोलिस प्रोजेक्ट के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। इस योजना के तहत एरोट्रोपोलिस क्षेत्र की नई पॉकेट्स ई, एफ, जी, एच, आई और जे को विकसित करने के लिए आठ गांवों की कुल 3558 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है।
गमाडा ने 10 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर संबंधित जमीन की खरीद-फरोख्त पर पहले ही रोक लगा दी थी। इसके तहत किसान 10 फरवरी तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों की अवधि समाप्त होने के बाद जमीन का अवॉर्ड सुनाए जाने की तैयारी है। यह जमीन पुरानी लैंड पूलिंग नीति के तहत अधिग्रहित की जा रही है। प्रभावित किसानों और गांववासियों की सुनवाई के लिए गमाडा ने गांव स्तर पर जनसुनवाई का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर इन सुनवाइयों में किसानों की आपत्तियां सुनेंगे। विशेषज्ञों द्वारा इस परियोजना के सामाजिक प्रभाव आकलन को पहले ही हरी झंडी दी जा चुकी है। भूमि अधिग्रहण कलेक्टर द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी को कुरड़ी, 23 जनवरी को पत्तों और सियाऊ, 28 जनवरी को बड़ी और मटरां, 30 जनवरी को बाकरपुर तथा 2 फरवरी को छत्त और किशनपुरा गांव में जनसुनवाई होगी।
केंद्र से एनओसी लेने की भी गमाडा ने प्रक्रिया की तेज
गमाडा ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से क्लियरेंस और एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पहले चरण में सेक्टर-87, एरोट्रोपोलिस क्षेत्र और सेक्टर-103 के लिए प्रमाणपत्र लेने हेतु सलाहकार नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए गमाडा ने टेंडर जारी कर ऑनलाइन बोलियां भी आमंत्रित की हैं।
Trending Videos
गमाडा ने 10 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर संबंधित जमीन की खरीद-फरोख्त पर पहले ही रोक लगा दी थी। इसके तहत किसान 10 फरवरी तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों की अवधि समाप्त होने के बाद जमीन का अवॉर्ड सुनाए जाने की तैयारी है। यह जमीन पुरानी लैंड पूलिंग नीति के तहत अधिग्रहित की जा रही है। प्रभावित किसानों और गांववासियों की सुनवाई के लिए गमाडा ने गांव स्तर पर जनसुनवाई का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर इन सुनवाइयों में किसानों की आपत्तियां सुनेंगे। विशेषज्ञों द्वारा इस परियोजना के सामाजिक प्रभाव आकलन को पहले ही हरी झंडी दी जा चुकी है। भूमि अधिग्रहण कलेक्टर द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी को कुरड़ी, 23 जनवरी को पत्तों और सियाऊ, 28 जनवरी को बड़ी और मटरां, 30 जनवरी को बाकरपुर तथा 2 फरवरी को छत्त और किशनपुरा गांव में जनसुनवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्र से एनओसी लेने की भी गमाडा ने प्रक्रिया की तेज
गमाडा ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से क्लियरेंस और एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पहले चरण में सेक्टर-87, एरोट्रोपोलिस क्षेत्र और सेक्टर-103 के लिए प्रमाणपत्र लेने हेतु सलाहकार नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए गमाडा ने टेंडर जारी कर ऑनलाइन बोलियां भी आमंत्रित की हैं।