{"_id":"696ea528134820a0e0022384","slug":"government-school-labs-will-strengthen-agriculture-students-receive-training-in-soil-testing-mohali-news-c-71-1-mli1012-138199-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: सरकारी स्कूलों की लैब से मजबूत होगी खेती, विद्यार्थियों को मिला मृदा परीक्षण का प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: सरकारी स्कूलों की लैब से मजबूत होगी खेती, विद्यार्थियों को मिला मृदा परीक्षण का प्रशिक्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। अब सरकारी स्कूलों की प्रयोगशालाएं केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि किसानों की मिट्टी की जांच में भी अहम भूमिका निभाएंगी। जिले में कृषि विभाग द्वारा 12 सरकारी हाई स्कूलों के विद्यार्थियों को मृदा परीक्षण का प्रशिक्षण देकर उन्हें खेती से जुड़े वैज्ञानिक प्रयोगों से जोड़ा जा रहा है।
जिले के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गुरमेल सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट के तहत हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की लैब के माध्यम से मिट्टी की जांच करवाई जाएगी। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और साथ ही किसानों को अपने ही इलाके में मिट्टी जांच की सुविधा उपलब्ध करवाना है।
स्कूल स्तर पर होगी मिट्टी जांच
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की विशेषज्ञ टीमों ने स्कूलों में पहुंचकर विद्यार्थियों को मिट्टी की उर्वरता, सैंपल लेने की सही विधि, जांच प्रक्रिया और सॉयल हेल्थ कार्ड तैयार करने की जानकारी दी। इसके साथ ही स्कूलों के मुख्य अध्यापकों और विज्ञान अध्यापकों (लैब इंचार्ज) की आईडी तैयार की गई हैं, ताकि भविष्य में स्कूल स्तर पर ही मिट्टी परीक्षण और रिपोर्टिंग संभव हो सके। डॉ. गुरमेल सिंह ने बताया कि आने वाले समय में सरकार की ओर से स्कूलों को मिट्टी परीक्षण किट उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे विद्यार्थी खुद प्रयोग कर सकेंगे और सीखने के साथ-साथ समाज के लिए भी उपयोगी भूमिका निभाएंगे। यह प्रशिक्षण कृषि अधिकारी डॉ. शुभकरण सिंह, कृषि विकास अधिकारी डॉ. गुरदयाल कुमार, डॉ. परमिंदर सिंह, डॉ. मनदीप कौर, डॉ. जसप्रीत सिंह और डॉ. गुरजीत सिंह द्वारा दिया गया।
Trending Videos
जिले के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गुरमेल सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट के तहत हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की लैब के माध्यम से मिट्टी की जांच करवाई जाएगी। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और साथ ही किसानों को अपने ही इलाके में मिट्टी जांच की सुविधा उपलब्ध करवाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल स्तर पर होगी मिट्टी जांच
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की विशेषज्ञ टीमों ने स्कूलों में पहुंचकर विद्यार्थियों को मिट्टी की उर्वरता, सैंपल लेने की सही विधि, जांच प्रक्रिया और सॉयल हेल्थ कार्ड तैयार करने की जानकारी दी। इसके साथ ही स्कूलों के मुख्य अध्यापकों और विज्ञान अध्यापकों (लैब इंचार्ज) की आईडी तैयार की गई हैं, ताकि भविष्य में स्कूल स्तर पर ही मिट्टी परीक्षण और रिपोर्टिंग संभव हो सके। डॉ. गुरमेल सिंह ने बताया कि आने वाले समय में सरकार की ओर से स्कूलों को मिट्टी परीक्षण किट उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे विद्यार्थी खुद प्रयोग कर सकेंगे और सीखने के साथ-साथ समाज के लिए भी उपयोगी भूमिका निभाएंगे। यह प्रशिक्षण कृषि अधिकारी डॉ. शुभकरण सिंह, कृषि विकास अधिकारी डॉ. गुरदयाल कुमार, डॉ. परमिंदर सिंह, डॉ. मनदीप कौर, डॉ. जसप्रीत सिंह और डॉ. गुरजीत सिंह द्वारा दिया गया।