{"_id":"6148ebbf8ebc3e3ee67ebc25","slug":"manager-arrested-for-selling-famous-companies-stickers-on-indigenous-geysers-in-mohali-mohali-news-pkl4274592176","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोहाली में देसी गीजर पर नामी कंपनियों के स्टीकर लगाकर बेचने वाला मैनेजर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोहाली में देसी गीजर पर नामी कंपनियों के स्टीकर लगाकर बेचने वाला मैनेजर गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। सोहाना पुलिस ने सोहना के गांव कंडाला में छापा मारकर देसी गीजर के ऊपर नामी कंपनियों के स्टीकर लगाकर अलग-अलग राज्यों बेचने वाली कंपनी का पर्दाफाश किया है। वहीं, पुलिस ने छापामारी के दौरान देसी गीजर और उनके ऊपर नामी कंपनियों के लगाए जाने वाले स्टीकर बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने गांव कंडाला में गोल्ड मार्क इंटरप्राइजेज नामक कंपनी के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। वहीं, कंपनी मालिक बादल दीक्षित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गांव कंडाला में गोल्ड मार्क इंटरप्राइजेज के नाम से कंपनी के मैनेजर बादल दीक्षित यह देसी गीजर बनाने की फैक्टरी चला रहे थे। इस कंपनी में देसी गीजर के ऊपर नामी कंपनियों में ऊषा, हेवल्स, क्रॉम्पटन, हिंदुस्तान आदि नामी कंपनियों के स्टीकर लगाकर इन्हें अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई नामी कंपनियों के प्रबंधकों की ओर से दी गई जानकारी के बाद की है। इन नामी कंपनियों के प्रबंधकों ने पुलिस को इस गोरखधंधे की जानकारी दी थी।
पुलिस को इस छापामारी में 150 देसी गीजर और 10 हजार से अधिक नामी कंपनियों के स्टीकर बरामद किए हैं। साथ ही कंपनी को सील कर मैनेजर बादल दीक्षित को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक गांव कंडाला में गोल्ड मार्क इंटरप्राइजेज के नाम से कंपनी के मैनेजर बादल दीक्षित यह देसी गीजर बनाने की फैक्टरी चला रहे थे। इस कंपनी में देसी गीजर के ऊपर नामी कंपनियों में ऊषा, हेवल्स, क्रॉम्पटन, हिंदुस्तान आदि नामी कंपनियों के स्टीकर लगाकर इन्हें अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई नामी कंपनियों के प्रबंधकों की ओर से दी गई जानकारी के बाद की है। इन नामी कंपनियों के प्रबंधकों ने पुलिस को इस गोरखधंधे की जानकारी दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को इस छापामारी में 150 देसी गीजर और 10 हजार से अधिक नामी कंपनियों के स्टीकर बरामद किए हैं। साथ ही कंपनी को सील कर मैनेजर बादल दीक्षित को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।