{"_id":"695ffedb4e6cb2511a0776f4","slug":"municipal-corporation-meeting-today-likely-to-cause-uproar-over-ward-related-issues-mohali-news-c-71-1-spkl1025-137729-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: नगर निगम की बैठक आज, वार्डों से जुड़ी समस्याओं पर हंगामा होने के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: नगर निगम की बैठक आज, वार्डों से जुड़ी समस्याओं पर हंगामा होने के आसार
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। नगर निगम की शुक्रवार को नए साल की पहली मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसे लेकर प्रशासनिक हलकों में खासा उत्साह है। इस अहम बैठक में शहर के विकास से जुड़े करोड़ों रुपये के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी और उन पर मुहर लगने की उम्मीद है। वीरवार को हाउस की मीटिंग के लिए जारी एजेंडे में ऐसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव हैं, जिनसे शहर के लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्या तो हल होगी वहीं शहर भी सुंदर दिखेगा। बैठक के दौरान पार्षद अपने-अपने वार्डों से जुड़े मुद्दे भी उठाएंगे। इन पर हंगामा होने के आसार हैं। मीटिंग के दौरान औद्योगिक क्षेत्र फेज-8ए और 8बी में नहरी पानी की सप्लाई शुरू करने के अलावा कई प्रस्तावों को हाउस में लाया जाएगा।
सड़कों के सौंदर्यीकरण को मिलेगी नई दिशा
शहर की प्रमुख सड़कों के सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में नगर निगम को बड़ी राहत मिलने जा रही है। भारत सरकार की स्पेशल असिस्टेंस स्कीम के तहत सड़कों के उन्नयन (अपग्रेडेशन) के लिए नगर निगम द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को तकनीकी मंजूरी मिल चुकी है। मुख्य अभियंता (सिविल) द्वारा करीब 5.78 करोड़ रुपये की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत सड़कें चौड़ी करने, उनकी मजबूती बढ़ाने और सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्य करवाए जाएंगे, जिससे शहर को एक सुंदर और सुव्यवस्थित स्वरूप मिलेगा। सरकार की शर्तों के अनुसार सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है। नगर निगम की हाउस मीटिंग में इन कार्यों के टेंडर लगाने की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
लगेंगे आधुनिक एचवीएसी सिस्टम
गर निगम भवन में ऊर्जा बचत और बेहतर वातानुकूलन व्यवस्था के लिए करीब सवा दो करोड़ रुपये की लागत से वैरिएबल रेफ्रिजरेशन वॉल्यूम/फ्लो आधारित एचवीएसी सिस्टम लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह प्रस्ताव आगामी हाउस मीटिंग में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार नई प्रणाली से बिजली की खपत कम होगी और कर्मचारियों व आगंतुकों को बेहतर तापमान नियंत्रण की सुविधा मिलेगी। मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू किए जाने की योजना है।
विस्तारित सीमा में शामिल क्षेत्रों का रिकॉर्ड होगा टेकओवर
नगर निगम मोहाली की सीमा विस्तार के बाद नए सेक्टरों, प्राइवेट कॉलोनियों और गांवों की प्रशासनिक जिम्मेदारी निगम पर आ गई है। सरकार की अधिसूचना के अनुसार इन क्षेत्रों से संबंधित जमीन, नक्शे, बुनियादी ढांचा, विकास कार्यों, टैक्स और राजस्व से जुड़े रिकॉर्ड निर्धारित प्रारूप में संबंधित विभागों व एजेंसियों से टेकओवर किए जाएंगे। इससे विकास योजनाओं की बेहतर तैयारी, समय पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और वित्तीय व कानूनी पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी। इस संबंध में रिकॉर्ड टेकओवर करने का प्रस्ताव हाउस मीटिंग में विचारार्थ प्रस्तुत किया जाएगा। नगर निगम की नए साल की पहली हाउस मीटिंग आज आयोजित होने जा रही है, जिसे मौजूदा कार्यकाल की आखिरी बैठक भी माना जा रहा है। बैठक में शहर से जुड़े अहम प्रस्तावों और विकास कार्यों पर चर्चा होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार इसी साल फरवरी मार्च माह में नगर निगम के मौजूदा पार्षदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
Trending Videos
सड़कों के सौंदर्यीकरण को मिलेगी नई दिशा
शहर की प्रमुख सड़कों के सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में नगर निगम को बड़ी राहत मिलने जा रही है। भारत सरकार की स्पेशल असिस्टेंस स्कीम के तहत सड़कों के उन्नयन (अपग्रेडेशन) के लिए नगर निगम द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को तकनीकी मंजूरी मिल चुकी है। मुख्य अभियंता (सिविल) द्वारा करीब 5.78 करोड़ रुपये की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत सड़कें चौड़ी करने, उनकी मजबूती बढ़ाने और सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्य करवाए जाएंगे, जिससे शहर को एक सुंदर और सुव्यवस्थित स्वरूप मिलेगा। सरकार की शर्तों के अनुसार सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है। नगर निगम की हाउस मीटिंग में इन कार्यों के टेंडर लगाने की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगेंगे आधुनिक एचवीएसी सिस्टम
गर निगम भवन में ऊर्जा बचत और बेहतर वातानुकूलन व्यवस्था के लिए करीब सवा दो करोड़ रुपये की लागत से वैरिएबल रेफ्रिजरेशन वॉल्यूम/फ्लो आधारित एचवीएसी सिस्टम लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह प्रस्ताव आगामी हाउस मीटिंग में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार नई प्रणाली से बिजली की खपत कम होगी और कर्मचारियों व आगंतुकों को बेहतर तापमान नियंत्रण की सुविधा मिलेगी। मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू किए जाने की योजना है।
विस्तारित सीमा में शामिल क्षेत्रों का रिकॉर्ड होगा टेकओवर
नगर निगम मोहाली की सीमा विस्तार के बाद नए सेक्टरों, प्राइवेट कॉलोनियों और गांवों की प्रशासनिक जिम्मेदारी निगम पर आ गई है। सरकार की अधिसूचना के अनुसार इन क्षेत्रों से संबंधित जमीन, नक्शे, बुनियादी ढांचा, विकास कार्यों, टैक्स और राजस्व से जुड़े रिकॉर्ड निर्धारित प्रारूप में संबंधित विभागों व एजेंसियों से टेकओवर किए जाएंगे। इससे विकास योजनाओं की बेहतर तैयारी, समय पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और वित्तीय व कानूनी पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी। इस संबंध में रिकॉर्ड टेकओवर करने का प्रस्ताव हाउस मीटिंग में विचारार्थ प्रस्तुत किया जाएगा। नगर निगम की नए साल की पहली हाउस मीटिंग आज आयोजित होने जा रही है, जिसे मौजूदा कार्यकाल की आखिरी बैठक भी माना जा रहा है। बैठक में शहर से जुड़े अहम प्रस्तावों और विकास कार्यों पर चर्चा होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार इसी साल फरवरी मार्च माह में नगर निगम के मौजूदा पार्षदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है।