{"_id":"6968079d033e97de600c835d","slug":"power-outages-in-harmilap-nagar-baltana-left-residents-struggling-for-water-mohali-news-c-71-1-mli1016-137994-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: हरमिलाप नगर, बलटाना में बिजली रही गुल, पानी के लिए परेशान रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: हरमिलाप नगर, बलटाना में बिजली रही गुल, पानी के लिए परेशान रहे लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। मकर संक्रांति पर बलटाना और हरमिलाप नगर फेज-1 के लोग बिजली-पानी से वंचित रहे। बुधवार को सुबह करीब नौ बजे बिजली गुल हुई, जो शाम छह बजे तक भी बहाल नहीं हो सकी। लंबे समय तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासतौर पर पानी की किल्लत ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली न होने के कारण मोटर नहीं चल पाई, जिससे घरों में पानी का संकट पैदा हो गया।
पर्व के दिन महिलाओं को रसोई के काम और बुजुर्गों को दैनिक जरूरतों के लिए परेशान होना पड़ा। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हरमिलाप नगर में लंबे बिजली कट अब आम बात हो गई है। स्थानीय निवासी वीके सिंह ने बताया कि जब भी बिजली कट को लेकर विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो हर बार शहर में कहीं न कहीं लाइन पर काम चलने का बहाना बना दिया जाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर रोजाना बिजली लाइनों पर काम कैसे हो सकता है।
लोगों का कहना है कि यदि मरम्मत या रखरखाव का कार्य पहले से तय है तो इसकी सूचना समय रहते दी जानी चाहिए, ताकि लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किया जाए और त्योहारों के दिनों में विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आम जनता को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ढकोली पुलिस चौकी के पास मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन ने बिजली के चार खंभे तोड़ दिए थे। इस वजह से बलटाना-हरमिलाप नगर समेत कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या रही। अज्ञात वाहन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही लाइन चालू कर दी जाएगी। - मोहन प्रीत एसडीओ, विद्युत विभाग ढकोली।
Trending Videos
पर्व के दिन महिलाओं को रसोई के काम और बुजुर्गों को दैनिक जरूरतों के लिए परेशान होना पड़ा। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हरमिलाप नगर में लंबे बिजली कट अब आम बात हो गई है। स्थानीय निवासी वीके सिंह ने बताया कि जब भी बिजली कट को लेकर विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो हर बार शहर में कहीं न कहीं लाइन पर काम चलने का बहाना बना दिया जाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर रोजाना बिजली लाइनों पर काम कैसे हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों का कहना है कि यदि मरम्मत या रखरखाव का कार्य पहले से तय है तो इसकी सूचना समय रहते दी जानी चाहिए, ताकि लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किया जाए और त्योहारों के दिनों में विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आम जनता को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ढकोली पुलिस चौकी के पास मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन ने बिजली के चार खंभे तोड़ दिए थे। इस वजह से बलटाना-हरमिलाप नगर समेत कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या रही। अज्ञात वाहन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही लाइन चालू कर दी जाएगी। - मोहन प्रीत एसडीओ, विद्युत विभाग ढकोली।