{"_id":"696ea4fd19291cca760724d4","slug":"registration-for-eight-villages-in-mohali-district-is-yet-to-begin-in-banur-mohali-news-c-71-1-spkl1019-138193-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: मोहाली जिले में शामिल आठ गांवों की रजिस्ट्रेशन अभी बनूड़ में शुरू नहीं हुई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: मोहाली जिले में शामिल आठ गांवों की रजिस्ट्रेशन अभी बनूड़ में शुरू नहीं हुई
विज्ञापन
विज्ञापन
लांडरां/बनूड़।पटियाला जिले की राजपुरा तहसील से अलग होकर कुछ महीने पहले मोहाली जिले के बनूड़ सब-डिवीजन में मिलाए गए आठ गांवों की जमीन की रजिस्ट्रेशन अभी बनूड़ में शुरू नहीं हुई है। इन गांवों की रजिस्ट्रेशन का काम राजपुरा तहसील में भी रुका हुआ है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
पटियाला जिले के खेड़ा गजू, मानकपुर, नट्टियां, उरना, लेहलां, ऊंचा खेड़ा, चंगीरा, हदायतपुरा गांवों को मोहाली जिले की बनूड़ तहसील में मिला दिया गया था। अभी तक इन गांवों का पूरा रिकॉर्ड मोहाली जिले में ट्रांसफर नहीं हुआ है, जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है। इन गांवों की पुरानी तहसील राजपुरा में भी मोहाली में शामिल हो चुके गांवों का कोई काम नहीं हो रहा है।
गांव खेड़ा गजू के पूर्व सरपंच अशोक कुमार, नंबरदार रघबीर सिंह, गुरदीप सिंह मंगा, मानकपुर के नंबरदार प्रेम कुमार, नछत्तर सिंह, गुरमेल सिंह नत्तियां आदि ने बताया कि इन गांवों की जमीनों की रजिस्ट्रियां 17 दिसंबर से राजपुरा में बंद हैं। उन्होंने बताया कि राजपुरा के लोग उन्हें बनूड़ भेजते हैं, लेकिन बनूड़ में भी उक्त गांवों की रजिस्ट्रियां शुरू नहीं हुई हैं। गांवों के लोगों ने बताया कि जिन गांवों की रजिस्ट्रियां 17 दिसंबर से पहले राजपुरा में हो गई थीं, उनके इंतकाल अभी तक दर्ज नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रियां न होने के कारण लोगों के रेवेन्यू डिपार्टमेंट से जुड़े सभी काम रुके हुए हैं। लोगों को किसी भी बैंक से लोन नहीं मिल रहा है, क्योंकि जमीनों की रजिस्ट्रियां नहीं हो रही हैं।
मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने में दिक्कत हो रही है
गांवों के लोगों ने बताया कि जिन गांवों की रजिस्ट्रियां 17 दिसंबर से पहले राजपुरा में हो गई थीं, उन्होंने अभी तक इंतकाल दर्ज नहीं किए हैं। रजिस्ट्रियां न होने की वजह से लोगों के रेवेन्यू डिपार्टमेंट से जुड़े सारे काम रुक गए हैं। ज़मीन की रजिस्ट्रियां न होने की वजह से लोगों को किसी भी बैंक से लोन नहीं मिल रहा है। इसी तरह मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने और नए गाड़ी नंबर लेने में भी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने मोहाली के डिप्टी कमिश्नर और दूसरे बड़े अधिकारियों से मांग की है कि बनूड़ के आठ गांवों का पूरा काम तुरंत शुरू किया जाए।
रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होंगे: नायब तहसीलदार
जब बनूड़ की नायब तहसीलदार अमृता अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बनूड़ को सब-डिवीजन बनाने का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मोहाली में शामिल आठ गांवों की ज़मीन की रजिस्ट्रियां भी बनूड़ में शुरू हो जाएंगी।
Trending Videos
पटियाला जिले के खेड़ा गजू, मानकपुर, नट्टियां, उरना, लेहलां, ऊंचा खेड़ा, चंगीरा, हदायतपुरा गांवों को मोहाली जिले की बनूड़ तहसील में मिला दिया गया था। अभी तक इन गांवों का पूरा रिकॉर्ड मोहाली जिले में ट्रांसफर नहीं हुआ है, जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है। इन गांवों की पुरानी तहसील राजपुरा में भी मोहाली में शामिल हो चुके गांवों का कोई काम नहीं हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव खेड़ा गजू के पूर्व सरपंच अशोक कुमार, नंबरदार रघबीर सिंह, गुरदीप सिंह मंगा, मानकपुर के नंबरदार प्रेम कुमार, नछत्तर सिंह, गुरमेल सिंह नत्तियां आदि ने बताया कि इन गांवों की जमीनों की रजिस्ट्रियां 17 दिसंबर से राजपुरा में बंद हैं। उन्होंने बताया कि राजपुरा के लोग उन्हें बनूड़ भेजते हैं, लेकिन बनूड़ में भी उक्त गांवों की रजिस्ट्रियां शुरू नहीं हुई हैं। गांवों के लोगों ने बताया कि जिन गांवों की रजिस्ट्रियां 17 दिसंबर से पहले राजपुरा में हो गई थीं, उनके इंतकाल अभी तक दर्ज नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रियां न होने के कारण लोगों के रेवेन्यू डिपार्टमेंट से जुड़े सभी काम रुके हुए हैं। लोगों को किसी भी बैंक से लोन नहीं मिल रहा है, क्योंकि जमीनों की रजिस्ट्रियां नहीं हो रही हैं।
मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने में दिक्कत हो रही है
गांवों के लोगों ने बताया कि जिन गांवों की रजिस्ट्रियां 17 दिसंबर से पहले राजपुरा में हो गई थीं, उन्होंने अभी तक इंतकाल दर्ज नहीं किए हैं। रजिस्ट्रियां न होने की वजह से लोगों के रेवेन्यू डिपार्टमेंट से जुड़े सारे काम रुक गए हैं। ज़मीन की रजिस्ट्रियां न होने की वजह से लोगों को किसी भी बैंक से लोन नहीं मिल रहा है। इसी तरह मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने और नए गाड़ी नंबर लेने में भी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने मोहाली के डिप्टी कमिश्नर और दूसरे बड़े अधिकारियों से मांग की है कि बनूड़ के आठ गांवों का पूरा काम तुरंत शुरू किया जाए।
रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होंगे: नायब तहसीलदार
जब बनूड़ की नायब तहसीलदार अमृता अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बनूड़ को सब-डिवीजन बनाने का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मोहाली में शामिल आठ गांवों की ज़मीन की रजिस्ट्रियां भी बनूड़ में शुरू हो जाएंगी।