{"_id":"696bf9e3e08a848ef00b00de","slug":"the-ivca-a-team-emerged-victorious-in-cricket-with-mihir-thakur-scoring-an-unbeaten-century-mohali-news-c-71-1-mli1012-138115-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: क्रिकेट में आईवीसीए ए टीम रही विजेता, मिहिर ठाकुर ने लगाया नाबाद शतक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: क्रिकेट में आईवीसीए ए टीम रही विजेता, मिहिर ठाकुर ने लगाया नाबाद शतक
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। आईवीसीए क्रिकेट ग्राउंड बी डेराबस्सी में आयोजित विंटर कप अंडर-15 के सेमीफाइनल मुकाबले में आईवीसीए ए टीम ने दमदार प्रदर्शन कर चौहान क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में आईवीसीए ए टीम के बल्लेबाज मिहिर ठाकुर का नाबाद शतक जीत की नींव साबित हुआ। टॉस जीतकर चौहान क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। टीम की ओर से जलज चौहान ने सर्वाधिक 87 रन की पारी खेली। इसके अलावा रयान ने 29, अश्वनी ने 36, कप्तान मीन ने 30 रन बनाए, जबकि केशव 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
आईवीसीए ए टीम की गेंदबाजी भी प्रभावशाली रही। यश राज ने तीन विकेट झटके, जबकि मिहिर ठाकुर को 2 विकेट मिले। शुभदीप और करनवीर सिंह ने 1-1 विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईवीसीए ए टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 36.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मिहिर ठाकुर ने 90 गेंदों पर 107 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें 11 चौके शामिल थे। उनके अलावा शुभदीप ने 46, सिमरतजीत सिंह ने 38 और लक्की ने 14 रन का योगदान दिया।
चौहान क्रिकेट अकादमी के गेंदबाजी तनमय सिंगला ने 2 विकेट लिए, जबकि मेहताब, जलज चौहान और रयान को 1-1 सफलता मिली, लेकिन वे आईवीसीए ए टीम की जीत को नहीं रोक सके। इस जीत के साथ ही आईवीसीए ए टीम ने विंटर कप अंडर-15 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मिहिर ठाकुर को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैच का हीरो माना गया।
Trending Videos
आईवीसीए ए टीम की गेंदबाजी भी प्रभावशाली रही। यश राज ने तीन विकेट झटके, जबकि मिहिर ठाकुर को 2 विकेट मिले। शुभदीप और करनवीर सिंह ने 1-1 विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईवीसीए ए टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 36.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मिहिर ठाकुर ने 90 गेंदों पर 107 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें 11 चौके शामिल थे। उनके अलावा शुभदीप ने 46, सिमरतजीत सिंह ने 38 और लक्की ने 14 रन का योगदान दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौहान क्रिकेट अकादमी के गेंदबाजी तनमय सिंगला ने 2 विकेट लिए, जबकि मेहताब, जलज चौहान और रयान को 1-1 सफलता मिली, लेकिन वे आईवीसीए ए टीम की जीत को नहीं रोक सके। इस जीत के साथ ही आईवीसीए ए टीम ने विंटर कप अंडर-15 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मिहिर ठाकुर को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैच का हीरो माना गया।