CU Video Leak: छात्रा ने फौजी को भेजे थे केवल अपने ही फोटो-वीडियो, रोजाना घंटों करते थे चैट
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक मोबाइल एप के जरिये आरोपी युवती और फौजी के संपर्क में आई थी। फिर दोनों में वहीं से दोस्ती शुरू हो गई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे के संपर्क में रहते थे। फौजी अपनी आठ घंटे की ड्यूटी के बाद रोजाना लड़की से चैट करता था।

विस्तार
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने से जुड़े मामले में पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्रा ने अरुणाचल प्रदेश से पकड़े गए फौजी संजीव कुमार के मोबाइल नंबर पर केवल अपने ही वीडियो और फोटो भेजे थे। किसी अन्य लड़की की कोई वीडियो नहीं भेजी गई थी। सूत्रों से पता चला है कि आरोपियों के मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में कोई खास चीज सामने नहीं आई है। आरोपियों का रिमांड भी खत्म हो रहा है। शनिवार को पुलिस उन्हें अदालत में पेश करेगी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक मोबाइल एप के जरिये आरोपी युवती और फौजी के संपर्क में आई थी। फिर दोनों में वहीं से दोस्ती शुरू हो गई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे के संपर्क में रहते थे। फौजी अपनी आठ घंटे की ड्यूटी के बाद रोजाना लड़की से चैट करता था। आरोपी के कहने पर छात्रा ने उसको अपनी फोटो और वीडियो तक भेज दी थी। एसआईटी की टीम लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सदर थाने का काम प्रभावित न हो, ऐसे में अन्य जगह पर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
17 सितंबर को हुआ था बवाल
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 17 सितंबर को यह मामला सामने आया था। इसके बाद रात को काफी बवाल हुआ था। विद्यार्थियों ने हाईवे तक जाम किया था। पुलिस ने आरोपी छात्रा को यूनिवर्सिटी और अन्य दो आरोपियों को शिमला से काबू किया था। उनसे पूछताछ के बाद चौथे आरोपी फौजी को अरुणाचल प्रदेश से काबू किया था।
तीन आरोपी थाने में और फौजी सीआईए स्टाफ में रखा
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में शामिल युवती, सन्नी और रंकज को सदर थाने में रखा गया है। जबकि फौजी जवान को सीआईए स्टाफ की इमारत में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को डर है कि कहीं आरोपी आपस में झगड़ा न कर लें। वहीं, आरोपी रंकज थाने की बैरक में पूरा दिन चक्कर लगाता रहता है। जबकि दूसरे आरोपी दिन में अपना अधिकतर समय सोकर ही बिता रहे हैं।
रंकज के वकील ने जमानत याचिका वापस ली
इस मामले के आरोपी रंकज के वकील ने अदालत में दायर याचिका वापस ले ली है। आरोपी के वकील ने कहा कि उनके पास केस से जुड़े कुछ नए तथ्य सामने आए हैं। इसी तरह आरोपी फौजी जवान अदालत में कह चुका है कि वह बेकसूर है। उन्होंने कहा कि अब वह नए सिरे से जमानत याचिका दायर करेंगे। उन्हें विश्वास है कि अदालत उनकी सुनवाई करेगी।