सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Water line leakage: digging after digging, no solution, convenience becoming a problem

पेयजल लाइन की लीकेज : खोदाई पर खोदाई, नहीं हो रहा समाधान, सुविधा बन गई समस्या

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
Water line leakage: digging after digging, no solution, convenience becoming a problem
विज्ञापन
जीरकपुर। नाभा साहिब में एक माह पहले बिछाई गई पेयजल लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। पाइपलाइन से लगातार हो रही लीकेज ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लीकेज को रोकने के लिए नगर परिषद की टीम अब तक तीन बार खुदाई कर जांच कर चुकी है, लेकिन हालात नहीं सुधरे हैं। बार-बार खुदाई से पूरा रास्ता खराब हो गया है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में पानी भरा रहता है, जिससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। गुरुद्वारे को जाने वाला मुख्य मार्ग सबसे अधिक प्रभावित है। लीकेज का पानी बहकर इन गड्ढों में जमा हो जाता है। इससे सड़क दलदल जैसी स्थिति में बदल गई है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह समस्या नगर परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है, इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
Trending Videos



बार-बार हो रही खोदाई
एक महीने पहले पाइपलाइन बिछाई गई थी, लेकिन तभी से लीकेज की समस्या बनी हुई है। तीन बार खोदा हो चुकी है, पर कोई फायदा नहीं है। हालात पहले जैसे ही हैं। बार-बार खुदाई से रास्ता और भी खराब हो गया है। -धर्म सिंह
विज्ञापन
विज्ञापन





नहीं हो रही सुनवाई
ठेकेदार को कई बार शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। गुरुद्वारे का मुख्य रास्ता है, यहां रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं, पर फिर भी लापरवाही जारी है। मजदूरों को भी बार-बार कहा गया, लेकिन किसी ने बात नहीं मानी। -बलजीत सिंह




नप की है लापरवाही
लीकेज ने पूरे गांव की स्थिति खराब कर दी है। कहीं उखड़ी ईंटें पड़ी हैं तो कहीं गहरे गड्ढे। पानी भरने से चलना भी मुश्किल हो गया है। यह सीधे तौर पर नगर परिषद की लापरवाही है। - सुखविंदर सिंह




ठीक से नहीं हो रहा काम
हालात सुधारने की कोई कोशिश नजर नहीं आ रही है। पाइपलाइन डाले एक महीना हो गया है, लेकिन अभी तक ठीक से काम नहीं हो रहा है। नाभा साहिब के लोगों को कब तक इसी हाल में रहना होगा, जिम्मेदार बताएं। -बलकार सिंह




वाहन निकालने में होती है दिक्कत
खराब सड़क और पानी से भरे गड्ढों के कारण वाहन निकालना भी जोखिम भरा हो गया है। अगर आमने-सामने दो चारपहिया वाहन आ जाएं तो निकलना मुश्किल हो जाता है। गड्ढों में भरा पानी दलदल बना देता है। -हरदीप सिंह




पाइप लाइन की चेकिंग की जा रही है। जहां भी पानी की लीकेज हो रही है। उसे ठीक किया जा रहा है। दस दिन के भीतर ही इसे ठीक से चालू कर दिया जाएगा। नाभा साहिब के लोगों को जल्द ही परेशानी से निजात मिलेगी। -जसबीर सिंह, जेई, नगर परिषद जीरकपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed