{"_id":"691b8897b92db4fcc0019fa7","slug":"water-line-leakage-digging-after-digging-no-solution-convenience-becoming-a-problem-mohali-news-c-71-1-mli1016-135743-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"पेयजल लाइन की लीकेज : खोदाई पर खोदाई, नहीं हो रहा समाधान, सुविधा बन गई समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पेयजल लाइन की लीकेज : खोदाई पर खोदाई, नहीं हो रहा समाधान, सुविधा बन गई समस्या
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। नाभा साहिब में एक माह पहले बिछाई गई पेयजल लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। पाइपलाइन से लगातार हो रही लीकेज ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लीकेज को रोकने के लिए नगर परिषद की टीम अब तक तीन बार खुदाई कर जांच कर चुकी है, लेकिन हालात नहीं सुधरे हैं। बार-बार खुदाई से पूरा रास्ता खराब हो गया है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में पानी भरा रहता है, जिससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। गुरुद्वारे को जाने वाला मुख्य मार्ग सबसे अधिक प्रभावित है। लीकेज का पानी बहकर इन गड्ढों में जमा हो जाता है। इससे सड़क दलदल जैसी स्थिति में बदल गई है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह समस्या नगर परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है, इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
बार-बार हो रही खोदाई
एक महीने पहले पाइपलाइन बिछाई गई थी, लेकिन तभी से लीकेज की समस्या बनी हुई है। तीन बार खोदा हो चुकी है, पर कोई फायदा नहीं है। हालात पहले जैसे ही हैं। बार-बार खुदाई से रास्ता और भी खराब हो गया है। -धर्म सिंह
नहीं हो रही सुनवाई
ठेकेदार को कई बार शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। गुरुद्वारे का मुख्य रास्ता है, यहां रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं, पर फिर भी लापरवाही जारी है। मजदूरों को भी बार-बार कहा गया, लेकिन किसी ने बात नहीं मानी। -बलजीत सिंह
नप की है लापरवाही
लीकेज ने पूरे गांव की स्थिति खराब कर दी है। कहीं उखड़ी ईंटें पड़ी हैं तो कहीं गहरे गड्ढे। पानी भरने से चलना भी मुश्किल हो गया है। यह सीधे तौर पर नगर परिषद की लापरवाही है। - सुखविंदर सिंह
ठीक से नहीं हो रहा काम
हालात सुधारने की कोई कोशिश नजर नहीं आ रही है। पाइपलाइन डाले एक महीना हो गया है, लेकिन अभी तक ठीक से काम नहीं हो रहा है। नाभा साहिब के लोगों को कब तक इसी हाल में रहना होगा, जिम्मेदार बताएं। -बलकार सिंह
वाहन निकालने में होती है दिक्कत
खराब सड़क और पानी से भरे गड्ढों के कारण वाहन निकालना भी जोखिम भरा हो गया है। अगर आमने-सामने दो चारपहिया वाहन आ जाएं तो निकलना मुश्किल हो जाता है। गड्ढों में भरा पानी दलदल बना देता है। -हरदीप सिंह
पाइप लाइन की चेकिंग की जा रही है। जहां भी पानी की लीकेज हो रही है। उसे ठीक किया जा रहा है। दस दिन के भीतर ही इसे ठीक से चालू कर दिया जाएगा। नाभा साहिब के लोगों को जल्द ही परेशानी से निजात मिलेगी। -जसबीर सिंह, जेई, नगर परिषद जीरकपुर
Trending Videos
बार-बार हो रही खोदाई
एक महीने पहले पाइपलाइन बिछाई गई थी, लेकिन तभी से लीकेज की समस्या बनी हुई है। तीन बार खोदा हो चुकी है, पर कोई फायदा नहीं है। हालात पहले जैसे ही हैं। बार-बार खुदाई से रास्ता और भी खराब हो गया है। -धर्म सिंह
विज्ञापन
विज्ञापन
नहीं हो रही सुनवाई
ठेकेदार को कई बार शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। गुरुद्वारे का मुख्य रास्ता है, यहां रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं, पर फिर भी लापरवाही जारी है। मजदूरों को भी बार-बार कहा गया, लेकिन किसी ने बात नहीं मानी। -बलजीत सिंह
नप की है लापरवाही
लीकेज ने पूरे गांव की स्थिति खराब कर दी है। कहीं उखड़ी ईंटें पड़ी हैं तो कहीं गहरे गड्ढे। पानी भरने से चलना भी मुश्किल हो गया है। यह सीधे तौर पर नगर परिषद की लापरवाही है। - सुखविंदर सिंह
ठीक से नहीं हो रहा काम
हालात सुधारने की कोई कोशिश नजर नहीं आ रही है। पाइपलाइन डाले एक महीना हो गया है, लेकिन अभी तक ठीक से काम नहीं हो रहा है। नाभा साहिब के लोगों को कब तक इसी हाल में रहना होगा, जिम्मेदार बताएं। -बलकार सिंह
वाहन निकालने में होती है दिक्कत
खराब सड़क और पानी से भरे गड्ढों के कारण वाहन निकालना भी जोखिम भरा हो गया है। अगर आमने-सामने दो चारपहिया वाहन आ जाएं तो निकलना मुश्किल हो जाता है। गड्ढों में भरा पानी दलदल बना देता है। -हरदीप सिंह
पाइप लाइन की चेकिंग की जा रही है। जहां भी पानी की लीकेज हो रही है। उसे ठीक किया जा रहा है। दस दिन के भीतर ही इसे ठीक से चालू कर दिया जाएगा। नाभा साहिब के लोगों को जल्द ही परेशानी से निजात मिलेगी। -जसबीर सिंह, जेई, नगर परिषद जीरकपुर