{"_id":"696807f2f4c609d31609f19e","slug":"winter-vacation-continues-but-the-first-day-was-less-lively-mohali-news-c-71-1-mli1016-137969-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: सर्दियां जारी अवकाश खत्म, पहले दिन कम रही रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: सर्दियां जारी अवकाश खत्म, पहले दिन कम रही रौनक
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। ठंड का कहर जारी है लेकिन शीतकालीन अवकाश समाप्त हो गए हैं। पहले दिन 14 जनवरी को जीरकपुर में स्कूल खुलने के पहले दिन कक्षाओं में अपेक्षाकृत कम रौनक देखने को मिली। लंबी छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों की संख्या कम रही। अधिकांश सरकारी स्कूलों में पहले दिन 30 से 50 प्रतिशत तक ही छात्र उपस्थित हुए। कड़ाके की ठंड और त्योहारों को कम उपस्थिति का मुख्य कारण माना जा रहा है।
लोहगढ़ स्थित पीएम श्री सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल बिंदू पुरी ने बताया कि स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक लगभग 1000 विद्यार्थियों का नामांकन है, लेकिन पहले दिन करीब 300 छात्र ही स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही सभी छात्र नियमित रूप से स्कूल आना शुरू कर देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार को ठंड अधिक होने के कारण कई अभिभावकों ने बच्चों को घर पर ही रखना उचित समझा।
वहीं जीरकपुर के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल सतिंदरपाल कौर ने बताया कि उनके स्कूल में करीब 1300 विद्यार्थियों का नामांकन है। शीतकालीन अवकाश के बाद पहले दिन लगभग 900 बच्चे स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्तर पर उपस्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही, क्योंकि छोटे बच्चों के लिए अभिभावक पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने पर अधिक ध्यान देते हैं।
ढकोली स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल सुखवंत जीत कौर ने बताया कि स्कूल में कुल 318 विद्यार्थियों का नामांकन है, लेकिन पहले दिन करीब 150 छात्र ही उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मौसम में अचानक आई ठंड और सुबह के समय घना कोहरा भी कम उपस्थिति की एक बड़ी वजह रहा। जैसे-जैसे मौसम में सुधार होगा, विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी। स्कूल प्रशासन का मानना है कि अगले कुछ दिनों में उपस्थिति सामान्य हो जाएगी। परीक्षाओं की नजदीकी और नियमित पढ़ाई का दबाव छात्रों को फिर से स्कूलों की ओर आकर्षित करेगा।
Trending Videos
लोहगढ़ स्थित पीएम श्री सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल बिंदू पुरी ने बताया कि स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक लगभग 1000 विद्यार्थियों का नामांकन है, लेकिन पहले दिन करीब 300 छात्र ही स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही सभी छात्र नियमित रूप से स्कूल आना शुरू कर देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार को ठंड अधिक होने के कारण कई अभिभावकों ने बच्चों को घर पर ही रखना उचित समझा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं जीरकपुर के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल सतिंदरपाल कौर ने बताया कि उनके स्कूल में करीब 1300 विद्यार्थियों का नामांकन है। शीतकालीन अवकाश के बाद पहले दिन लगभग 900 बच्चे स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्तर पर उपस्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही, क्योंकि छोटे बच्चों के लिए अभिभावक पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने पर अधिक ध्यान देते हैं।
ढकोली स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल सुखवंत जीत कौर ने बताया कि स्कूल में कुल 318 विद्यार्थियों का नामांकन है, लेकिन पहले दिन करीब 150 छात्र ही उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मौसम में अचानक आई ठंड और सुबह के समय घना कोहरा भी कम उपस्थिति की एक बड़ी वजह रहा। जैसे-जैसे मौसम में सुधार होगा, विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी। स्कूल प्रशासन का मानना है कि अगले कुछ दिनों में उपस्थिति सामान्य हो जाएगी। परीक्षाओं की नजदीकी और नियमित पढ़ाई का दबाव छात्रों को फिर से स्कूलों की ओर आकर्षित करेगा।