सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   NIA reached Faridkot to investigate terrorist connection of Gurpreet murder case

फरीदकोट पहुंची NIA: गुरप्रीत हत्याकांड की जांच करेगी, अमृतपाल और अर्श डल्ला आरोपी, पकड़े गए शूटरों से पूछताछ

संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदकोट Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 14 Nov 2024 04:52 PM IST
विज्ञापन
सार

पंथक संगठनों से जुड़े नौजवान गुरप्रीत सिंह हरीनौ की हत्या में आंतकी कनेक्शन होने के चलते जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी एनआईए की एक टीम ने फरीदकोट पहुंची है। एनआईए टीम की तरफ से इस केस में गिरफ्तार अर्श डल्ला गिरोह से जुड़े दोनों शूटरों से पूछताछ की जा रही है।

NIA reached Faridkot to investigate terrorist connection of Gurpreet murder case
एनआईए - फोटो : पीटीआई

विस्तार
Follow Us

फरीदकोट के गुरप्रीत सिंह हत्याकांड की जांच अब केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए करेगी। पंथक संगठनों से जुड़े नौजवान गुरप्रीत सिंह हरीनौ की हत्या में आंतकी कनेक्शन होने के चलते जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी एनआईए की एक टीम ने फरीदकोट पहुंची है। एनआईए टीम की तरफ से इस केस में गिरफ्तार अर्श डल्ला गिरोह से जुड़े दोनों शूटरों से पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


जानकारी के अनुसार वारिस पंजाब दे संस्था के पूर्व वित्तसचिव व पंथक संगठनों से जुड़े गुरप्रीत सिंह हरीनौ की इसी साल 9 अक्तूबर को उनके पैतृक गांव में मोटरसाइकिल सवार दो शूटरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में हाल ही में पुलिस ने कनाडा में बैठे गैंगस्टर से आतंकी बने अर्श डल्ला गिरोह से जुड़े बरनाला जिले के रहने वाले दो शूटरों नवजोत सिंह व अनमोलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था, जोकि फिलहाल पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। इस मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने भी जांच शुरू की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्रीय एजेंसी की टीम ने फरीदकोट के सीआईए स्टाफ में दोनों शूटरों से पूछताछ करके इस हत्याकांड के पीछे आतंकी कनेक्शन की पड़ताल शुरू की गई। इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर विदेश में बैठे आतंकी अर्श डल्ला और डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह को भी नामजद किया है। इस हत्याकांड में अब तक पुलिस द्वारा दोनों शूटरों समेत कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें हत्या से पहले रेकी करने वाले 3 आरोपियों के अलावा हत्या के एवज में अर्श डल्ला से भुगतान हासिल करने वाला शूटर का भाई शामिल है।

जान से मारने की मिल रही थी धमकियां
फरीदकोट के थाना सदर के अधीन गांव हरीनौ में नौ अक्तूबर की शाम गुरप्रीत सिंह की मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर थी। गुरप्रीत सिंह बुधवार शाम अपने गांव में सरपंच पद की एक महिला उम्मीदवार के हक में प्रचार करने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने उसे गोली मार दी। तीन से चार गोलियां लगने से गंभीर घायल गुरप्रीत सिंह को फरीदकोट के गुरुगोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक गुरप्रीत सिंह वारिस पंजाब समेत बहिबल इंसाफ मोर्चे से भी जुड़ा था। कुछ समय पहले गुरप्रीत सिंह को जान से मारने की धमकियां भी मिली थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed