{"_id":"6513107f9f2597ab110d610d","slug":"looted-gold-jewelery-worth-lakhs-from-a-woman-by-posing-as-a-monk-patiala-news-c-284-1-ptl1001-1952-2023-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patiala News: साधु बनकर महिला से लाखों की कीमत के सोने के गहने लूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patiala News: साधु बनकर महिला से लाखों की कीमत के सोने के गहने लूटे
विज्ञापन


Trending Videos
पुलिस ने आरोपी साधु समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू की
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। नाभा में साधु के भेष में एक व्यक्ति की ओर से महिला से लाखों की कीमत के सोने के गहने लूटकर ठगी करने का मामला सामने आया है। थाना कोतवाली नाभा पुलिस ने आरोपी साधु समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन फिलहाल किसी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों की पहचान करके धरपकड़ कर ली जाएगी।
मंजू गुप्ता निवासी हीरा महल नाभा की ओर से पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक वह अपने पति विनोद गुप्ता के साथ नाभा में मुन्ना लाल धर्मकंडा के पास से गुजर रही थी। इसी बीच उन दोनों को एक साधु ने आवाज मारकर रोक लिया। उन्होंने देखा तो साधु को एक अज्ञात व्यक्ति व महिला माथा टेक रहे थे। इसी बीच आशीर्वाद लेने के लिए महिला अपने डाले हुए गहने रूमाल में रखकर साधु को पकड़ा देती है। इसके बाद उक्त अज्ञात महिला के कहने पर मंजू गुप्ता भी पहने हुए दो सोने के कंगन और दो सोने की अंगूठियां उतारकर इन्हें रूमाल में रखकर साधु को दे देती है। साधु कोई मंत्र रूमाल पर पढ़ने के बाद उसे वापस मंजू गुप्ता को दे देता है और कहता है कि इसे घर जाकर ही खोलना, तभी उसे आशीर्वाद मिल सकेगा। जब घर वापस पहुंच कर मंजू गुप्ता गहनों वाले रूमाल को खोलती है, तो उसके पैरों के तले से जमीन खिसक जाती है। रूमाल में गहनों की जगह पत्थर मिलते हैं। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर साधु, अज्ञात पुरुष व महिला के खिलाफ साजिश रचने व धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। नाभा में साधु के भेष में एक व्यक्ति की ओर से महिला से लाखों की कीमत के सोने के गहने लूटकर ठगी करने का मामला सामने आया है। थाना कोतवाली नाभा पुलिस ने आरोपी साधु समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन फिलहाल किसी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों की पहचान करके धरपकड़ कर ली जाएगी।
मंजू गुप्ता निवासी हीरा महल नाभा की ओर से पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक वह अपने पति विनोद गुप्ता के साथ नाभा में मुन्ना लाल धर्मकंडा के पास से गुजर रही थी। इसी बीच उन दोनों को एक साधु ने आवाज मारकर रोक लिया। उन्होंने देखा तो साधु को एक अज्ञात व्यक्ति व महिला माथा टेक रहे थे। इसी बीच आशीर्वाद लेने के लिए महिला अपने डाले हुए गहने रूमाल में रखकर साधु को पकड़ा देती है। इसके बाद उक्त अज्ञात महिला के कहने पर मंजू गुप्ता भी पहने हुए दो सोने के कंगन और दो सोने की अंगूठियां उतारकर इन्हें रूमाल में रखकर साधु को दे देती है। साधु कोई मंत्र रूमाल पर पढ़ने के बाद उसे वापस मंजू गुप्ता को दे देता है और कहता है कि इसे घर जाकर ही खोलना, तभी उसे आशीर्वाद मिल सकेगा। जब घर वापस पहुंच कर मंजू गुप्ता गहनों वाले रूमाल को खोलती है, तो उसके पैरों के तले से जमीन खिसक जाती है। रूमाल में गहनों की जगह पत्थर मिलते हैं। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर साधु, अज्ञात पुरुष व महिला के खिलाफ साजिश रचने व धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन