{"_id":"6945722aee2d638e850b7970","slug":"the-accused-in-the-tanda-murder-case-has-been-arrested-in-an-encounter-patiala-news-c-70-1-spkl1012-104351-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patiala News: टांडा हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patiala News: टांडा हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
होशियारपुर। कल होशियारपुर के टांडा कस्बे में अज्ञात हमलावरों ने एक नौजवान बलजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और आज गुप्त सूचना के आधार पर गांव चौटाला के पास एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान बुल्लोवाल निवासी लखविंदर सिंह उर्फ मनिंदर सैनी को रोका गया। इस पर आरोपी ने पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि यह हत्या पैसों के लेन-देन से जुड़ी हुई थी। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक ने जानकारी दी कि हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह और उप पुलिस अधीक्षक दविंदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस दलों का गठन किया गया था। आज शाम जब थाना प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नागरा और अन्य अधिकारियों की टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी तब मुख्य आरोपी मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे काबू कर लिया और उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद की। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद और अहम खुलासे हो सकते हैं और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान बुल्लोवाल निवासी लखविंदर सिंह उर्फ मनिंदर सैनी को रोका गया। इस पर आरोपी ने पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि यह हत्या पैसों के लेन-देन से जुड़ी हुई थी। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक ने जानकारी दी कि हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह और उप पुलिस अधीक्षक दविंदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस दलों का गठन किया गया था। आज शाम जब थाना प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नागरा और अन्य अधिकारियों की टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी तब मुख्य आरोपी मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे काबू कर लिया और उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद की। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद और अहम खुलासे हो सकते हैं और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।