सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Punjab government will recruit 500 new doctors in the health department

पंजाब में होगी 500 नए डॉक्टरों की भर्ती: 829 आम आदमी क्लीनिकों में 1.5 करोड़ लोगों को मिला मुफ्त इलाज

संवाद न्यूज एजेंसी, गुरदासपुर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 12 Jul 2024 04:01 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब सरकार प्रदेश में 500 नए चिकित्सकों की भर्ती करने जा रही है। नए चिकित्सकों की भर्ती से राज्य में स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर होगी। प्रदेश में संचालित आम आदमी क्लीनिकों से लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। 

Punjab government will recruit 500 new doctors in the health department
डॉक्टर्स - फोटो : Freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके चलते पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में 500 चिकित्सकों की भर्ती करने की योजना बना रही है। 
loader
Trending Videos


मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र की बेहतरी के लिए दिन-रात काम कर रही है, जिसके तहत जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में लगभग 500 डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है। यह कहना है पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉरपोरेशन के चेयरमैन रमन बहल का। 
विज्ञापन
विज्ञापन



रमन बहल ने कहा कि 500 नए डॉक्टरों की भर्ती से स्वास्थ्य विभाग राज्य के लोगों को बेहतर तरीके से सेवाएं दे सकेगा। राज्य भर के अस्पतालों में बुनियादी ढांचे में बड़े सुधार करने के साथ-साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की भी भर्ती की जा रही है। पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे आम आदमी क्लीनिक भी लोगों को घरों के नजदीक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। अब तक राज्य भर में 829 आम आदमी क्लीनिकों में लगभग 1.5 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज मिला है। ये क्लीनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति साबित हो रहे हैं।

चेयरमैन रमन बहल ने कहा कि पंजाब सरकार नशे के खात्मे के लिए लगातार काम कर रही है। पंजाब सरकार की ओर से संचालित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि उनके ध्यान में कोई ऐसा व्यक्ति आता है जो नशे से पीड़ित है तो उसे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में लाएं। वहां नशे से पीड़ित व्यक्ति को नशे से मुक्ति दिलाई जाएगी। उन्हें कुछ हुनर सिखाकर रोजगार के लायक बनाया जाएगा और ऋण उपलब्ध कराकर उनका रोजगार भी शुरू कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed