सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Sculptor Iqbal singh gill who made statue of Sidhu Moosewala now making statue of Mulayam Singh yadav

हाथों में जादू: सिद्धू मूसेवाला का स्टेच्यू बनाने वाले मूर्तिकार इकबाल, मुलायम सिंह के पुतले का मिला ऑर्डर

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Tue, 03 Dec 2024 04:10 PM IST
विज्ञापन
सार

कहते हैं कि किसी-किसी के हाथों में जादू होता है। असल में पंजाब के मोगा के मूर्तिकार इकबाल सिंह के हाथों में जादू है। उनके बनाए स्टेच्यू (पुतले) बिल्कुल इंसान की तरह लगते हैं। इकबाल सिंह ने सिद्धू मूसेवाला का पुतला भी बनाया है। 

Sculptor Iqbal singh gill who made statue of Sidhu Moosewala now making statue of Mulayam Singh yadav
स्टेच्यू बनाते मूर्तिकार इकबाल सिंह गिल। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के मूर्तिकार इकबाल सिंह गिल के हाथों में ऐसा जादू है कि वह किसी भी इंसान का हू-ब-हू पुतला (स्टेच्यू) बना देते हैं। पंजाब के मोगा के गांव मानुके के मूर्तिकार इकबाल सिंह गिल अपने हाथों की कलाकारी से सुखियों में हैं। इकबाल सिंह गिल पिछले 22 सालों से मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं। इकबाल किसान हैं और अब जाने माने मूर्तिकार भी बन चुके हैं। इकबाल सिंह गिल के बनाए स्टेच्यू बिल्कुल असली इंसान की तरह लगते हैं। 

loader
Trending Videos


इकबाल सिंह ने मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का बुत (पुतला) भी तैयार किया है। सिद्धू मूसेवाला का पुतला उनके गांव मूसा स्थित घर पर रखा गया है। उनके पुतले को देखने के लिए मूसेवाला के फैंस भी आते हैं। इसके अलावा इकबाल सिंह ने बाबा लाडी शाह, संदीप नंगल आबिया और देश के लिए शहीद होने वाले कई फौजी भाईयों के पुतले भी तैयार किए हैं। वहीं अब उनके पास उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता मुलायम सिंह यादव के स्टेच्यू को बनाने का ऑर्डर आया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


खास बात यह है कि इकबाल सिंह के पास देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी स्टेच्यू बनाने के ऑर्डर आ रहे हैं। उन्होंने बीते दिनों फिरोजपुर के मृतक पुलिस कर्मी का पुतला बनाया है। यह पुतला उन्होंने फोटो देखकर बनाया है। 

Sculptor Iqbal singh gill who made statue of Sidhu Moosewala now making statue of Mulayam Singh yadav
इकबाल सिंह के बनाए स्टेच्यू। - फोटो : संवाद

परिवार के लोगों को देखकर भी बना देते हैं स्टेच्यू

इकबाल सिंह गिल किसान परिवार से हैं और बचपन से ही उन्हें पेंटिंग और मूर्ति बनाने का शौक रहा है। 12वीं तक पढ़ाई करने बाद पिता के साथ खेती का काम करने लगे और साथ में मूर्ति बनाने का शौक भी जारी रखा। अब तक वह सैकड़ों स्टेच्यू बना चुके हैं। इकबाल सिंह गिल एक ऐसे कलाकार हैं जो फोन से फोटो देखकर ही हू-ब-हू उस इंसान का स्टेच्यू बना देते हैं। अगर किसी की फोटो भी न हो भी उनके परिवार लोगों की फोटो देखकर बुत तैयार कर देते हैं। 


बचपन के शौक को रखा जिंदा

इकबाल सिंह गिल का कहना है उसको बचपन से ही मूर्ति बनाने का शौक था। 20 साल की उम्र में उन्होंने पहली मूर्ति गौतम बुद्ध की बनाई थी। खेतीबाड़ी के साथ-साथ मूर्ति बनाने का काम भी जारी रखा। जिस भी शख्स का वह स्टेच्यू बनाते हैं उनके परिवार वाले भी उस स्टेच्यू को देखकर दंग रह जाते हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि उनके सामने को बुत नहीं बल्कि वही इंसान खड़ा है।

Sculptor Iqbal singh gill who made statue of Sidhu Moosewala now making statue of Mulayam Singh yadav
मूर्ति बनाने में जुटे इकबाल सिंह गिल। - फोटो : संवाद

फोटो देखकर बनाते हैं स्टेच्यू

इकबाल सिंह ने बताया कि एक बुत को बनाने में कम से कम डेढ़ से दो महीने लगते हैं। जिस किसी का स्टेच्यू बनाना हो उसकी फोटो देखकर अपने दिमाग में स्कैन कर लेते हैं। इसके बाद स्टेच्यू बनाने के लिए सीमेंट से तैयार किया जाता है फिर उनका आकार बनाकर स्टेच्यू तैयार होता है। व्यक्ति का शरीर कैसा है, उसके पुराने कपड़े लेकर फिर उसकी बॉडी शेप तैयार की जाती है। 


देश के काम आए मेरी कला

इकबाल सिंह गिल का कहना है कि उनके बनाए हुए स्टेच्यू देश से बाहर दूसरे देशों में भी गए हैं। एक बार ख्याल आया कि विदेश में जाकर काम करूं, लेकिन फिर सोचा कि मेरी कला मेरे देश में ही रहे। इससे मेरी, गांव और देश की पहचान विदेश में भी होने लगी है। 

स्टेच्यू देखकर महसूस नहीं होती उस शख्स की कमी 

किसी की मौत हो जाती है और परिवार के लोग उस शख्स का पुतला बनाकर घर में रखना चाहते हैं, जैसे सिद्धू मूसेवाला का स्टेच्यू परिवार ने घर पर रखा है। ऐसे बहुत से लोग उनके पास आते हैं और अपनों के पुतले बनाकर घर ले जाते हैं। इससे परिवार के लोगों को उस शख्स की कमी महसूस नहीं होती। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed