सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Quotes ›   Educational Quotes ›   TS EAMCET 2023 Phase I College-Wise Seat Allotment Out Check online at tseamcet.nic.in

TS EAMCET 2023 Seat Allotment : पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद सीट आवंटन सूची जारी, कॉलेज-वार ऐसे करें चेक

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली Published by: सौरभ पांडेय Updated Sun, 16 Jul 2023 01:46 PM IST
सार

TS EAMCET 2023 Seat Allotment :  तेलंगाना राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने टीएस ईएएमसीईटी 2023 काउंसलिंग राउंड 1 कॉलेज-वार सीट आवंटन सूची आज 16 जुलाई 2023 को आधिकारिक वेबसाइट tseamcet.nic.in पर जारी कर दी है।

विज्ञापन
TS EAMCET 2023 Phase I College-Wise Seat Allotment Out Check online at tseamcet.nic.in
admission
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

TS EAMCET 2023 Seat Allotment Out :  तेलंगाना राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने टीएस ईएएमसीईटी 2023 के पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद कॉलेज-वार सीट आवंटन सूची रविवार 16 जुलाई 2023 को आधिकारिक वेबसाइट tseamcet.nic.in पर जारी कर दी है। तेलंगाना राज्य इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (टीएस ईएएमसीईटी) 2023 कॉलेज-वार सीट आवंटन की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को कॉलेज का नाम और शाखा दर्ज करना आवश्यक है।

Trending Videos

कार्यक्रम के अनुसार, पहले दौर में सीटें आवंटित करने वाले उम्मीदवारों को वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश के लिए स्वयं-रिपोर्ट करना होगा और 22 जुलाई, 2023 तक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करना होगा। टीएस ईएएमसीईटी काउंसलिंग का दूसरा दौर 24 जुलाई से शुरू होगा। टीएससीएचई ने राज्य सरकार द्वारा अनुमति दी गई अतिरिक्त सीटों और इंटरमीडिएट उन्नत पूरक परिणामों की घोषणा के मद्देनजर टीएस ईएएमसीईटी 2023 के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम को संशोधित किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tseamcet.nic.in पर जाएं।

  • वेबसाइट के होमपेज पर जाएं।

  • “कॉलेज वाइज आवंटन विवरण” विकल्प पर क्लिक करें।

  • स्क्रीन पर एक नई विंडो दिखाई देगी।

  • आवश्यक जानकारी दर्ज करें और “शो अलॉटमेंट” विकल्प पर क्लिक करें।

  • सीट आवंटन स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • सीट आवंटन की जांच करें और आगे के उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करें।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed