NEET UG 2023 Topper: पापा से मिली प्रेरणा तो हासिल की नीट में 35वीं रैंक, न्यूरो सर्जन बनना लक्ष्य
NEET UG 2023: एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल 20.38 लाख उम्मीदवारों में से 11.45 लाख ने सफलता हासिल की है।
विस्तार
NEET UG 2023 Topper: एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल 20.38 लाख उम्मीदवारों में से 11.45 लाख ने सफलता हासिल की है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने इस वर्ष नीट-यूजी परीक्षा में टॉप किया है। ओडिशा के सूर्यप्रताप मिश्रा ने नीट यूजी परीक्षा में एआईआर-35वीं रैंक प्राप्त की है।
पापा से प्रभावित
कोटा के एक कोचिंग संस्थान में 4 साल से क्लासरूम स्टूडेंट सूर्यप्रताप मिश्रा ने नीट यूजी परीक्षा में एआईआर-35वीं रैंक प्राप्त की है। सूर्यप्रताप मिश्रा ने बताया कि वह अपने पापा डॉ.संजीव कुमार मिश्रा जोकि गवर्नमेंट हॉस्पिटल में पीडियाट्रिशियन हैं, उनसे इंस्पायर हैं। उनकी हार्डवर्किंग और मरीजों के इलाज करने का तरीका बहुत अच्छा लगता है। सूर्य प्रताप का भी सर्जरी में इंट्रस्ट है।
रोजाना 8 घंटे सेल्फ स्टडी
सूर्य प्रताप ने बताया कि बहुत सारे रिश्तेदार हैं जो सर्जरी में हैं, उनके अनुभव सुनता हूं तो बहुत अच्छा लगता है, इसलिए मैं भी न्यूरो सर्जरी में जाना चाहता हूं। कंसंट्रेट होकर पढ़ाई करना और फोकस्ड रहना ही आपको सफलता के करीब ले जाता है। घर में भी पढ़ाई के समय मैं अपने कमरे में शांत वातावरण में पढ़ता हूं। रोजाना कोचिंग के अलावा 8 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं।
पढ़ाई का यह रूटीन किया फॉलो
उन्होंने बताया कि कोचिं फैकल्टीज का बहुत सपोर्ट रहा। सामान्यतः सुबह फिजिक्स, रात को बॉयलोजी, दिन के समय कैमेस्ट्री पढ़ता हूं। पढ़ाई का पैटर्न अलग है, क्योंकि फिजिक्स पढ़ने के लिए सारे नोट्स एक कॉपी में अलग बनाए हुए हैं। वहीं बॉयलोजी के फास्ट रिवीजन के लिए टॉपिक्स को अंडरलाइन किया हुआ है। पढ़ाई में ब्रेक के समय छोटे भाई से बातें करता हूं, बैडमिंटन व चेस खेलता हूं। यू-ट्यूब पर मोटिवेशनल या टॉपिक्स के वीडियोज देखता हूं।
साउथ इंडियन हीरो प्रभास पसंद
साउथ इंडियन हीरो प्रभास पसंद हैं। उनकी बाहुबली मूवी बहुत अच्छी लगी। एनटीएसई स्कॉलर हूं। एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करना चाहता हूं।
सूर्य प्रताप मिश्रा ने दसवीं में 99.6 प्रतिशत और 12वीं 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किया था। उनके पिता डॉ. संजीव कुमार मिश्रा, पीडियाट्रिक्स, गवर्नमेंट हॉस्पिटल, अन्गुल, ओडिशा में कार्यरत हैं, जबकि माता संगीता मिश्रा, गृहणी हैं।