AIIMS INI SS 2025: स्टेज-II के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची जारी, विभागीय असेसमेंट नौ से 13 दिसंबर तक
AIIMS INI SS 2025: एम्स और पीजीआईएमईआर ने आईएनआई एसएस डीएम/एमसीएच जनवरी 2026 सेशन के लिए स्टेज-I में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। विभागीय असेसमेंट 9-13 दिसंबर के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। स्टेज-II के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची पीडीएफ प्रारू में नीचे उपलब्ध है।
विस्तार
AIIMS INI SS 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ ने डीएम/एमसीएच पाठ्यक्रमों के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ नेशनल इम्पोर्टेंस सुपर-स्पेशियलिटी (INI SS) ऑनलाइन टेस्ट में सफल उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। यह चयन जनवरी 2026 सेशन के लिए किया जा रहा है।
22 नवंबर 2025 को आयोजित सीबीटी आधारित स्टेज-I परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब स्टेज-II यानी विभागीय क्लीनिकल/प्रैक्टिकल/लैब-आधारित असेसमेंट के लिए बुलाया गया है। स्टेज-II के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची पीडीएफ प्रारू में नीचे उपलब्ध है।
शॉर्टलिस्ट सूची उन्हीं विवरणों के आधार पर तैयार की गई है, जो उम्मीदवारों ने ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान जमा किए थे और यह पूरे प्रोस्पेक्टस नियमों के अनुरूप है।
विभागीय असेसमेंट 9 से 13 दिसंबर तक
आधिकारिक सूचना के अनुसार, विभागीय असेसमेंट 9 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 के बीच केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। विभागवार विस्तृत समय-सारणी और परीक्षा तिथि की जानकारी अलग से आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। उम्मीदवारों को नियमित रूप से एम्स की वेबसाइट aiimsexams.ac.in देखने की सलाह दी गई है, ताकि वे किसी भी अपडेट से चूक न जाएं।
स्टेज-II के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची पीडीएफ...
शॉर्टलिस्ट चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- अब यहां "Notifications / Results / Announcements" सेक्शन में जाएं।
- संबंधित नोटिस ढूंढें, जिसपर लिखा होगा - “List of candidates called for Stage-II (Departmental Assessment) – DM/M.Ch. Courses January 2026 Session”
- नोटिस खोलकर पीडीएफ डाउनलोड करें।
- अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और कोर्स विवरण जांचें।
- भविष्य हेतु कॉपी सुरक्षित रखें।
उम्मीदवार विभागीय असेसमेंट और अन्य चरणों से संबंधित आगे के सभी अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।