PPC Registration 2026: परीक्षा पे चर्चा के लिए पंजीकरण शुरू, छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी ले सकते हैं हिस्सा
PPC: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए पंजीयन 11 जनवरी तक खुले रहेंगे। इस पहल में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और डिजिलॉकर अकाउंट से लिंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
विस्तार
इसमें छठीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र ही शामिल हो सकते हैं। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मोबाइल, ईमेल आईडी के अलावा अपने डिजीलॉकर अकाउंट से भी पंजीकरण किया जा सकता है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल, बोर्ड समेत अन्य परीक्षाओं से पहले छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करते हैं। इस बार, नौंवे संस्करण के तहत परीक्षा पे चर्चा 2026 का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन हो गई है। भारत और विदेशों से भी छात्र इस परीक्षा पे चर्चा 2026 में शामिल हो सकते हैं। हर साल की तरह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष भी छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों का परीक्षा, करियर और जीवन से जुड़ा तनाव दूर करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करते हुए उनका मार्गदर्शन करेंगे।
बिना मोबाइल और मोबाइल वाले छात्रों की अलग-अलग विंडो
इस साल छात्रों को दो तरह के विकल्प मिलेंगे। इसमें जिन छात्रों के पास मोबाइल और अपनी ईमेल आईडी नहीं है, उनके लिए अलग विंडो और जिन छात्रों के पास मोबाइल व ईमेल आईडी बनी हुई है, उन्हें अलग विंडो में आवेदन करना होगा।
पीएम से उनके घर पर मिलने का भी मौका: शीर्ष 10 लीजेंडरी
एक्जाम वॉरियर्स को प्रधानमंत्री निवास जाने का जीवन में एक बार मिलने वाला सुनहरा मौका भी मिलेगा। पीएम का मकसद, छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और पूरे समाज को एक साथ लाना है, ताकि एक ऐसा माहौल बनाया जा सके जहां प्रत्येक बच्चे के अनोखे व्यक्तित्व का सम्मान हो, उसे प्रोत्साहन मिले और वह खुद को पूरी तरह से व्यक्त कर सके।