Russia: इस साल 10,000 भारतीय छात्रों को मिलेगा रूसी विवि में दाखिला; दिल्ली में खुली पहली रशियन एजुकेशन एजेंसी
Russian Universities: रूसी विश्वविद्यालय इस साल 10 हजार भारतीय विद्यार्थियों को दाखिला देंगे। इसी के साथ रूस ने दिल्ली में अपनी पहली रशियन एजुकेशन एजेंसी की शाखा खोली है, जो भारतीय छात्रों को एडमिशन और वीजा प्रक्रिया में पूरी सहायता प्रदान करेगी।
विस्तार
इसका मकसद, भारत-रूस के बीच पुराने संबंधों को मजबूत, दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, वैज्ञानिक व सामाजिक संबंध विकसित करने और भारतीय छात्रों को रूस में उच्च शिक्षा दिलवाने में सहयोग करना है। यह शाखा यूनिवर्सिटी के आवेदनकर्ताओं के लिए स्पोर्ट सेंटर के तौर पर काम करेगी। साल 2026 में मुंबई और चेन्नई में इसकी शाखा खोली जाएंगी।
सिनर्जी कॉर्पोरेशन के प्रेजीडेंट, वादिम लोबोव ने कहा, यहां पर यूनिवर्सिटी व अध्ययन का प्रोग्राम चुनने, एडमिशन प्रक्रिया, वीजा हासिल करने समेत अन्य जरूरी पेपरवर्क पूरा करने में मदद मिलेगी। इससे भारतीय छात्रों को रूस में उच्च शिक्षा पाने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। यह अंतरराष्ट्रीय अकादमिक उत्कृष्टता की नींव पर अपना भविष्य बना सकेंगे। दरअसल, रूस से उच्च शिक्षा हासिल करने वाले युवा आज दोनों देशों की संस्कृतियों के बीच मित्रता दूत का काम कर रहे हैं। एजेंसी ने कई रूसी यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है।