CUET UG 2026: सीयूईटी यूजी पर बड़ा अपडेट! आवेदन से पहले आधार, दिव्यांग और श्रेणी प्रमाणपत्र अपडेट करने की सलाह
CUET UG 2026: एनटीए ने 2026 के लिए सीयूईटी यूजी के संबंध में महत्वपूर्ण अपडेट साझा किया है। एजेंसी ने आवेदन से पहले आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाणपत्र और कैटेगरी सर्टिफिकेट अपडेट करने की सलाह दी है। सीयूईटी यूजी परीक्षा मई 2026 में होगी।
विस्तार
CUET UG 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2026 के लिए एक अहम सार्वजनिक सूचना जारी की है। नोटिस के अनुसार, परीक्षा मई 2026 में आयोजित की जाएगी और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।
एनटीए ने सभी अभ्यर्थियों को आवेदन से पहले अपने महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपडेट करवाने की सलाह दी है, ताकि बाद में किसी भी प्रकार की त्रुटि, तकनीकी बाधा या दस्तावेज संबंधी समस्या के कारण आवेदन अस्वीकृत न हो।
ये दस्तावेज अपडेट करने की सलाह
नोटिस के मुताबिक, CUET UG-2026 आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज अपडेट और वैध स्थिति में होने चाहिए-
आधार कार्ड
- नाम, जन्मतिथि (10वीं प्रमाणपत्र के अनुसार), पिता का नाम, पता और नवीनतम फोटो सही होनी चाहिए।
यूडीआईडी कार्ड/दिव्यांग्ता प्रमाणपत्र
- दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए UDID कार्ड वैध, अपडेटेड और आवश्यकतानुसार नवीनीकृत होना चाहिए।
श्रेणी प्रमाणपत्र (EWS/SC/ST/OBC-NCL)
- जाति प्रमाणपत्र नए फ़ॉर्मैट में और मान्य होना चाहिए, ताकि आरक्षण का लाभ मिल सके।
एनटीए ने आगे कहा कि दस्तावेजों में किसी भी तरह की गलती या पुरानी जानकारी होने पर सुधार कराना जरूरी है। आवेदन के दौरान दस्तावेज मिलान न होने पर शिकायतें, असुविधा या उम्मीदवार की पात्रता पर प्रभाव पड़ सकता है।
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे nta.ac.in और cuet.nta.nic.in वेबसाइट्स को नियमित रूप से चेक करते रहें, ताकि आवेदन प्रक्रिया, निर्देश और परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट समय पर मिल सकें।
आधिकारिक नोटिस यहां देखें...