सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NEET PG Counselling 2025 Round 2 Registration Starts: Apply by December 9 on mcc.nic.in

NEET PG Counselling 2025: कल शुरू होगी दूसरे राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग, नौ दिसंबर तक कर सकेंगे पंजीकरण

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 05 Dec 2025 06:26 PM IST
सार

NEET PG Counselling 2025 Round 2: एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया कल, यानी 6 दिसंबर से शुरू होने वाली है।
 

विज्ञापन
NEET PG Counselling 2025 Round 2 Registration Starts: Apply by December 9 on mcc.nic.in
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NEET PG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो अभ्यर्थी पात्र हैं और इस राउंड में शामिल होना चाहते हैं, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन जमा करने की आख़िरी तारीख 9 दिसंबर 2025 तय की गई है। 

Trending Videos


इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि मेडिकल सीट हासिल करने का यह अवसर बिल्कुल न चूकें और निर्धारित समय के अंदर अपना आवेदन अवश्य पूरा कर लें। रजिस्ट्रेशन लिंक और आगे की प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

च्वाइस फिलिंग कब से होगी?

जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, सीट आवंटन के लिए च्वाइस फिलिंग की सुविधा 6 दिसंबर 2025 से उपलब्ध होगी। उम्मीदवार अपनी पसंद के मेडिकल कॉलेज और कोर्स के विकल्प चुनकर उन्हें लॉक कर सकेंगे। यह प्रक्रिया 9 दिसंबर 2025 की अंतिम तिथि तक जारी रहेगी। उम्मीदवार सलाह अनुसार विकल्प ध्यानपूर्वक भरें क्योंकि इन्हीं के आधार पर सीट अलॉटमेंट किया जाएगा।

सीट अलॉटमेंट परिणाम की तारीख

विकल्प भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सीट आवंटन 10 और 11 दिसंबर 2025 को पूरा किया जाएगा। दूसरे राउंड का परिणाम एमसीसी द्वारा 12 दिसंबर 2025 को घोषित किया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार जो पहले राउंड में सीट प्राप्त नहीं कर पाए या अपनी सीट अपग्रेड करना चाहते हैं, वे इस राउंड में भाग ले सकते हैं। इस चरण में नए रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग, विकल्प लॉक करने के साथ-साथ आवंटित कॉलेज में डॉक्यूमेंट्स की जांच शामिल है।

सीट मिलने पर क्या करना होगा?

जिन उम्मीदवारों को इस चरण में सीट अलॉट होगी, उन्हें 13 से 21 दिसंबर 2025 के बीच अपने आवंटित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। रिपोर्टिंग के दौरान उम्मीदवारों को अलॉटमेंट लैटर, पहचान प्रमाण पत्र (ID), फीस जमा किए जाने का प्रमाण और कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) साथ लेकर जाना चाहिए। कॉलेज इन दस्तावेज़ों की जांच कर एडमिशन की पुष्टि करेगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर लॉग इन करें।
  • नीट पीजी रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा डालकर नया रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी डिपॉज़िट का भुगतान करें।
  • मनचाहे कॉलेज और कोर्स के विकल्प भरकर उन्हें लॉक करें।
  • उसके बाद सीट अलॉटमेंट परिणाम की प्रतीक्षा करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed