{"_id":"65424b1ec56675cf980d4c54","slug":"3-killed-as-pickup-tire-bursts-suddenly-in-dausa-2023-11-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa: चलती हुई पिकअप का टायर अचनाक फटा, 3 की मौत व 23 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa: चलती हुई पिकअप का टायर अचनाक फटा, 3 की मौत व 23 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 01 Nov 2023 06:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Dausa: दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके में चलती हुई पिकअप का टायर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में करीब 23 लोग घायल हो गए हैं।

चलती हुई पिकअप का टायर अचनाक फटा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग चलती हुई पिकअप का अचानक पीछे वाला टायर फट गया। जिससे पिकअप गाड़ी अनबैलेंस होकर पलट गई। इस दौरान दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी घायलों को जब दौसा रैफर किया तो दौसा में तीसरी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बीच एक गंभीर घायल को जयपुर रेफर किया गया है।

Trending Videos
शवों का कराया गया पोस्टमार्टम
जिन तीन लोगों की मौके पर मौत हुई, उनके शव को सिकराय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। इलाके में घटना की सूचना पर ग्रामीण राहत बचाव कार्य में जुट गए। इधर, घटना की सूचना पर मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यवाहक थाना प्रभारी ने दी जानकारी
कार्यवाहक थाना प्रभारी एएसआई मुकेश गुर्जर ने बताया कि नेशनल हाईवे 21 पर भरतपुर से दौसा के समीप भांडारेज में श्रीभागवत कथा में शामिल होने के लिए ये जा रहे थे। जहां बालाजी थाना क्षेत्र के ब्रह्मबाद मोड़ के समीप टायर फटने से पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।