{"_id":"6624ef310e82d4a357065460","slug":"ajmer-news-father-of-three-daughters-commits-suicide-by-jumping-in-front-of-ajmer-pushkar-train-2024-04-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: अजमेर-पुष्कर ट्रेन के आगे कूदकर तीन बेटियों के बाप ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: अजमेर-पुष्कर ट्रेन के आगे कूदकर तीन बेटियों के बाप ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 21 Apr 2024 04:19 PM IST
सार
शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक तीन बेटियों का पिता था। मानसिक बीमारी के चलत उसका इलाज चल रहा था।
विज्ञापन
मामले में कार्रवाई करती पुलिस टीम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अजमेर के माकड़वाली रेलवे ट्रैक पर अजमेर पुष्कर ट्रेन के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। ट्रेन के गार्ड और रेलवे सुरक्षा बल शव को ट्रेन में रखवाकर पुष्कर रेलवे स्टेशन लेकर आए। मामले की सूचना मिलते ही पुष्कर थाना पुलिस और क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
अजमेर और पुष्कर के बीच चलने वाली ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। माकड़वाली रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ट्रेन की गार्ड और रेलवे सुरक्षा बल ने शव को ट्रेन में रखवा कर पुष्कर रेलवे स्टेशन लेकर आए। मामले की सूचना मिलते ही पुष्कर थाना पुलिस और क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर मामले में जांच शुरू कर दी ।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार अजमेर पुष्कर ट्रेन में सवार यात्री अजमेर निवासी ललित बैरवा ने बताया कि माकड़वाली रेलवे ट्रैक के पास युवक अचानक ट्रेन के आगे कूद गया। रेलवे गार्ड और यात्रियों ने शव को ट्रेन में रखवा कर पुष्कर रेलवे स्टेशन पहुंचाया। अजमेर पुष्कर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने के मामले की सूचना मिलते ही परिजन पुष्कर के रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां मृतक की पहचान (55) ओंकार गुर्जर पुत्र सुखदेव गुर्जर, अजमेर माकड़वाली निवासी के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि ओंकार गुर्जर की तीन बेटियां हैं। बीते 6 महीने से ओंकार अवसाद में चल रहा था। उसका इलाज चल रहा था। क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि मामला दर्ज कर शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की रजामंदी के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।