{"_id":"6793d1250f60b0f38609b5a9","slug":"ajmer-nominations-filed-for-bjp-city-district-president-elections-tomorrow-madan-rathod-to-be-chief-guest-2025-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News : भाजपा शहर जिला अध्यक्ष के लिए नामांकन भरे, चुनाव कल, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ होंगे मुख्य अतिथि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News : भाजपा शहर जिला अध्यक्ष के लिए नामांकन भरे, चुनाव कल, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ होंगे मुख्य अतिथि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 24 Jan 2025 11:13 PM IST
सार
भाजपा में कल होने वाले शहर जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अजमेर शहर जिला चुनाव अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कल भाजपा जिला कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर जिला कार्यालय में कल होने वाले शहर जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्राप्त किए गए। अजमेर शहर जिला चुनाव अधिकारी प्रसन्न मेहता ने बताया कि अजमेर शहर जिला अध्यक्ष के लिए वर्तमान अध्यक्ष रमेश सोनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर कार्यालय में बड़ी संख्या में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर रमेश सोनी से नामांकन पत्र दाखिल करवाया।
Trending Videos
चुनाव अधिकारी प्रसन्न मेहता ने बताया कि कल सवेरे 10 बजे जिला कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जहां अजमेर शहर जिला के लिए निर्वाचित होने वाले अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। मेहता ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे एवं चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेहता ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विश्व का वह सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, जहां पार्टी अपने संविधान के अनुसार लोकतांत्रिक पद्धति से पदाधिकारी का चुनाव करती है ।