सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   CBSE 10th Result 2025: Aryav from Jaipur and Ishika from Sikar scored 99 percent, Jigyasa and Raghav got 98.4%

CBSE 10th Result 2025: जयपुर के आर्यव और सीकर की ईशिका ने बनाए 99 प्रतिशत, जिज्ञासा और राघव को मिले 98.4%

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 13 May 2025 02:53 PM IST
विज्ञापन
सार

CBSE 10th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार अजमेर रीजन ने शानदार प्रदर्शन किया है और 95.44% रिजल्ट हासिल किया है। जयपुर के आर्यव और सीकर की ईशिका ने 99 प्रतिशत के साथ सफलता हासिल की।

CBSE 10th Result 2025: Aryav from Jaipur and Ishika from Sikar scored 99 percent, Jigyasa and Raghav got 98.4%
ईशिका, जिज्ञासा और राघव - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार अजमेर रीजन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 95.44% का रिजल्ट दर्ज किया है, जिससे यह देशभर के 16 रीजन में छठे स्थान पर रहा। अजमेर रीजन में राजस्थान के साथ साथ गुजरात राज्य भी शामिल है। इस क्षेत्र से कुल करीब सवा लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
विज्ञापन
Trending Videos


CBSE की 10वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। छात्रों के लिए यह एक लंबी और चुनौतीपूर्ण अवधि थी, जिसमें उन्होंने कठिन परिश्रम से सफलता अर्जित की। रिजल्ट जारी होते ही छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ गई। 10वीं बोर्ड में जयपुर के आर्यव बरमेचा ने 99% नंबर हासिल किए हैं, वहीं सीकर की ईशिका ने भी 99% स्कोर किया। सीकर के ही जिज्ञासा और राघव को 98.4% नंबर मिले हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अजमेर रीजन ने उल्लेखनीय सुधार किया है। वर्ष 2024 में अजमेर रीजन का पास प्रतिशत 89.53% रहा था और इसे देशभर में 10वां स्थान प्राप्त हुआ था। इस बार करीब 6% की बढ़ोतरी के साथ यह छठे स्थान पर पहुंच गया है, जो कि शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें:  अब जयपुर में होंगे तीन आईपीएल मुकाबले, सीजफायर के बाद बीसीसीआई ने नया शेड्यूल जारी किया

सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट जारी किया है। छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी की मदद से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और उमंग ऐप के माध्यम से भी मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट डाउनलोड किए जा सकते हैं अजमेर रीजन के बेहतर प्रदर्शन के पीछे स्कूलों की सतत मेहनत, शिक्षकों की प्रतिबद्धता और छात्रों की लगन को मुख्य कारण माना जा रहा है। फिलहाल अजमेर रीजन के लिए यह उपलब्धि गर्व का विषय बनी हुई है।
 
सीबीएसई रीजन का नाम पास प्रतिशत (%)
त्रिवेन्द्रम 99.79%
विजयवाड़ा 99.79%
बेंगलुरु 98.90%
चेन्नई 98.71%
पुणे 96.54%
अजमेर 95.44%
दिल्ली पश्चिम 95.24%
दिल्ली पूर्व 95.07%
चंडीगढ़ 93.71%
पंचकूला 92.77%
भोपाल 92.71%
भुवनेश्वर 92.64%
पटना 91.90%
देहरादून 91.60%
प्रयागराज 91.01%
नोएडा 89.41%
गुवाहाटी 84.14%

इस बार अजमेर रीजन से 82993 लड़कों और 58839 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से एग्जाम में 82767 छात्र और 58756 छात्राएं एग्जाम में बैठे थे, जिसमें 78399 छात्र और 56664 छात्राएं पास हुई है. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। वो 96.44 प्रतिशत पास रही हैं। वहीं, लड़कों का प्रतिशत 94.72 रहा है। इस बार 95.44 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट जारी किया है। छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी की मदद से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और उमंग ऐप के माध्यम से भी मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट डाउनलोड किए जा सकते हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed