Rajasthan News: अजमेर रामसेतु एलिवेटेड रोड धंसने की जांच शुरू, एमएनआईटी टीम ने की खुदाई
Ajmer News: इंजीनियर एस.डी. भारती ने प्रारंभिक निरीक्षण के बाद आशंका जताई कि समस्या मृदा गुणवत्ता (सॉइल क्वालिटी) से जुड़ी हो सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि अंतिम निष्कर्ष तभी सामने आएगा जब सैंपल टेस्टिंग पूरी होगी।

विस्तार
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करीब 275 करोड़ रुपये की लागत से बने अजमेर के रामसेतु एलिवेटेड रोड के धंसने की तकनीकी जांच अब औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। जयपुर स्थित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) की विशेषज्ञ टीम अजमेर पहुंची और महावीर सर्किल सर्विस लेन पर जेसीबी से खुदाई कर मृदा परीक्षण की प्रक्रिया शुरू की।

मृदा गुणवत्ता पर उठे सवाल
टीम के इंजीनियर एस.डी. भारती ने प्रारंभिक निरीक्षण के बाद आशंका जताई कि समस्या मृदा गुणवत्ता (सॉइल क्वालिटी) से जुड़ी हो सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि अंतिम निष्कर्ष तभी सामने आएगा जब सैंपल टेस्टिंग पूरी होगी। रिपोर्ट अधिकतम 15 दिन में तैयार होगी, लेकिन यदि अधिकारी जयपुर में विस्तृत जानकारी लेते हैं तो टीम सात दिन में भी रिपोर्ट देने का प्रयास करेगी। सिविल इंजीनियर डॉ. नेहा श्रीवास्तव ने भी कहा कि तकनीकी जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
निर्माण एजेंसी से जुटाए तकनीकी ब्योरे
एमएनआईटी टीम ने मौके पर निर्माण एजेंसी राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड (आरएसआरडीसी) से भी विस्तृत तकनीकी जानकारी ली। गौरतलब है कि 3 जुलाई को महावीर सर्किल के पास यह रोड धंस गया था, जिसके बाद से इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

पहले हुई थी मरम्मत, फिर भी बंद है मार्ग
आरएसआरडीसी ने धंसे हुए हिस्से की मरम्मत कर दी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से मार्ग को अभी तक यातायात के लिए नहीं खोला गया। इस मामले में अदालत में भी सुनवाई चल रही है। जुलाई में ही स्मार्ट सिटी सीईओ और कलेक्टर लोक बंधु ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: सेवन वंडर्स पार्क तोड़ने की कार्रवाई शुरू, करोड़ों की लागत से बना था; SC के आदेश पर प्रशासन सख्त
आधुनिक तकनीक से होगी जांच
एमएनआईटी की ओर से पहले लेजर सेंसर कैमरा, डिफॉर्मेशन टेस्ट और जियो-फिजिकल टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन ये जांच अब तक नहीं हो सकी। इसके बाद 4 सितंबर को जयपुर में हुई बैठक में टोटल स्टेशन सर्वे, जीपीआर और एमएएसडब्लू टेस्ट कराने पर सहमति बनी। इन्हीं परीक्षणों के आधार पर क्षतिग्रस्त हिस्से की स्थायी मरम्मत की जाएगी। फिलहाल आरएसआरडीसी ने भुजा पर टोटल स्टेशन डिफॉर्मेशन सर्वे शुरू कर दिया है। इसमें लगे उपकरण से हर घंटे रोड की स्थिति दर्ज की जा रही है।
जनता को जल्द समाधान की उम्मीद
स्थानीय लोग और आमजन उम्मीद कर रहे हैं कि तकनीकी जांच में तेजी लाई जाएगी ताकि लंबे समय से बंद इस महत्वपूर्ण मार्ग को जल्द से जल्द फिर से खोलकर यातायात सुचारु किया जा सके।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘भारत की भी हो सकती है नेपाल जैसी हालत, वहां दौड़ाकर पीटे गए नेता’, गुढ़ा क्यों बोले ऐसा?