सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Rajasthan News: Investigation begins into Ajmer Ram Setu elevated road collapse, MNIT team excavates

Rajasthan News: अजमेर रामसेतु एलिवेटेड रोड धंसने की जांच शुरू, एमएनआईटी टीम ने की खुदाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Fri, 12 Sep 2025 05:21 PM IST
विज्ञापन
सार

Ajmer News: इंजीनियर एस.डी. भारती ने प्रारंभिक निरीक्षण के बाद आशंका जताई कि समस्या मृदा गुणवत्ता (सॉइल क्वालिटी) से जुड़ी हो सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि अंतिम निष्कर्ष तभी सामने आएगा जब सैंपल टेस्टिंग पूरी होगी।

Rajasthan News: Investigation begins into Ajmer Ram Setu elevated road collapse, MNIT team excavates
अजमेर रामसेतु एलिवेटेड रोड धंसने की जांच शुरू
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करीब 275 करोड़ रुपये की लागत से बने अजमेर के रामसेतु एलिवेटेड रोड के धंसने की तकनीकी जांच अब औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। जयपुर स्थित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) की विशेषज्ञ टीम अजमेर पहुंची और महावीर सर्किल सर्विस लेन पर जेसीबी से खुदाई कर मृदा परीक्षण की प्रक्रिया शुरू की।

loader
Trending Videos

 
मृदा गुणवत्ता पर उठे सवाल
टीम के इंजीनियर एस.डी. भारती ने प्रारंभिक निरीक्षण के बाद आशंका जताई कि समस्या मृदा गुणवत्ता (सॉइल क्वालिटी) से जुड़ी हो सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि अंतिम निष्कर्ष तभी सामने आएगा जब सैंपल टेस्टिंग पूरी होगी। रिपोर्ट अधिकतम 15 दिन में तैयार होगी, लेकिन यदि अधिकारी जयपुर में विस्तृत जानकारी लेते हैं तो टीम सात दिन में भी रिपोर्ट देने का प्रयास करेगी। सिविल इंजीनियर डॉ. नेहा श्रीवास्तव ने भी कहा कि तकनीकी जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
निर्माण एजेंसी से जुटाए तकनीकी ब्योरे
एमएनआईटी टीम ने मौके पर निर्माण एजेंसी राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड (आरएसआरडीसी) से भी विस्तृत तकनीकी जानकारी ली। गौरतलब है कि 3 जुलाई को महावीर सर्किल के पास यह रोड धंस गया था, जिसके बाद से इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
 
 

Rajasthan News: Investigation begins into Ajmer Ram Setu elevated road collapse, MNIT team excavates
अजमेर रामसेतु एलिवेटेड रोड धंसने की जांच शुरू

पहले हुई थी मरम्मत, फिर भी बंद है मार्ग
आरएसआरडीसी ने धंसे हुए हिस्से की मरम्मत कर दी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से मार्ग को अभी तक यातायात के लिए नहीं खोला गया। इस मामले में अदालत में भी सुनवाई चल रही है। जुलाई में ही स्मार्ट सिटी सीईओ और कलेक्टर लोक बंधु ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी।

अजमेर रामसेतु एलिवेटेड रोड धंसने की जांच शुरू
 
यह भी पढ़ें- Ajmer News: सेवन वंडर्स पार्क तोड़ने की कार्रवाई शुरू, करोड़ों की लागत से बना था; SC के आदेश पर प्रशासन सख्त

आधुनिक तकनीक से होगी जांच
एमएनआईटी की ओर से पहले लेजर सेंसर कैमरा, डिफॉर्मेशन टेस्ट और जियो-फिजिकल टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन ये जांच अब तक नहीं हो सकी। इसके बाद 4 सितंबर को जयपुर में हुई बैठक में टोटल स्टेशन सर्वे, जीपीआर और एमएएसडब्लू टेस्ट कराने पर सहमति बनी। इन्हीं परीक्षणों के आधार पर क्षतिग्रस्त हिस्से की स्थायी मरम्मत की जाएगी। फिलहाल आरएसआरडीसी ने भुजा पर टोटल स्टेशन डिफॉर्मेशन सर्वे शुरू कर दिया है। इसमें लगे उपकरण से हर घंटे रोड की स्थिति दर्ज की जा रही है।
 
जनता को जल्द समाधान की उम्मीद
स्थानीय लोग और आमजन उम्मीद कर रहे हैं कि तकनीकी जांच में तेजी लाई जाएगी ताकि लंबे समय से बंद इस महत्वपूर्ण मार्ग को जल्द से जल्द फिर से खोलकर यातायात सुचारु किया जा सके।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘भारत की भी हो सकती है नेपाल जैसी हालत, वहां दौड़ाकर पीटे गए नेता’, गुढ़ा क्यों बोले ऐसा?

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed