सब्सक्राइब करें

Weather News: अजमेर में झमाझम बारिश से शहर बेहाल, कॉलोनियां तालाबों में तब्दील; लोग घरों में कैद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Mon, 01 Sep 2025 04:30 PM IST
सार

Weather News: बारिश का सबसे ज्यादा असर वैशाली नगर, चौधरी कॉलोनी, वन विहार कॉलोनी, अलवर गेट क्षेत्र की सुनहरी कॉलोनी, भट्टा और नगरा सहित कई इलाकों में देखने को मिला। इन इलाकों की गलियां पूरी तरह जलमग्न हो गईं और कई घरों के आंगन व कमरे तक पानी भर गया।

विज्ञापन
Weather Heavy rains in Ajmer leave city in bad state colonies turn into ponds people imprisoned in their homes
बारिश का पानी भरने से बेहाल हुआ अजमेर शहर - फोटो : अमर उजाला

अजमेर में सोमवार अलसुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। लगातार कई घंटों तक हुई तेज बरसात से निचले इलाके जलमग्न हो गए और कॉलोनियां तालाबों जैसी दिखाई देने लगीं। हालात ऐसे बने कि लोग घरों में कैद हो गए और जिन्हें जरूरी काम से बाहर निकलना पड़ा, उन्हें कमर तक पानी से होकर गुजरना पड़ा। बारिश का पानी घरों और दुकानों तक घुस जाने से परेशानी और बढ़ गई है।

loader


 

Trending Videos
Weather Heavy rains in Ajmer leave city in bad state colonies turn into ponds people imprisoned in their homes
बारिश का पानी भरने से बेहाल हुआ अजमेर शहर - फोटो : अमर उजाला

वैशाली नगर से सुनहरी कॉलोनी तक पानी ही पानी
बारिश का सबसे ज्यादा असर वैशाली नगर, चौधरी कॉलोनी, वन विहार कॉलोनी, अलवर गेट क्षेत्र की सुनहरी कॉलोनी, भट्टा और नगरा सहित कई इलाकों में देखने को मिला। इन इलाकों की गलियां पूरी तरह जलमग्न हो गईं और कई घरों के आंगन व कमरे तक पानी भर गया। कुछ जगहों पर लोग घर से बाहर नहीं निकल पाए, तो वहीं सड़कें दरिया जैसी हो गईं। कई स्थानों पर बाइक और कारें पानी में फंसकर बंद हो गईं, जिन्हें धक्का देकर बाहर निकालना पड़ा।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: हंगामे से गूंजा राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, कांग्रेस-BJP में तीखी नोकझोंक; किसने क्या कहा?
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Weather Heavy rains in Ajmer leave city in bad state colonies turn into ponds people imprisoned in their homes
बारिश का पानी भरने से बेहाल हुआ अजमेर शहर - फोटो : अमर उजाला

बच्चों और ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कत
सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई अभिभावक छोटे बच्चों को पानी से निकालकर कंधों पर उठाकर स्कूल ले जाते नजर आए। वहीं नौकरीपेशा लोग समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पाए। जगह-जगह जाम जैसी स्थिति भी देखने को मिली।
 

Weather Heavy rains in Ajmer leave city in bad state colonies turn into ponds people imprisoned in their homes
बारिश का पानी भरने से बेहाल हुआ अजमेर शहर - फोटो : अमर उजाला

नगर निगम की लापरवाही पर लोगों का गुस्सा
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल बरसात में यही हालात बनते हैं, लेकिन नगर निगम और प्रशासन कोई स्थायी समाधान नहीं करता। नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने से हल्की-सी तेज बारिश भी शहर को ठप कर देती है। इस बार भी सुबह से अब तक कोई अधिकारी मौके पर हालात का जायजा लेने नहीं पहुंचा। दुकानों और घरों में पानी घुसने से लोगों का सामान खराब हो रहा है, जिससे नाराजगी और बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- Sirohi News: गणपति विसर्जन के बाद बनास नदी में डूबा युवक, माउंटआबू आपदा प्रबंधन दल और SDRF टीम तलाश में जुटी
 

विज्ञापन
Weather Heavy rains in Ajmer leave city in bad state colonies turn into ponds people imprisoned in their homes
बारिश का पानी भरने से बेहाल हुआ अजमेर शहर - फोटो : अमर उजाला

बारिश जारी, बढ़ी लोगों की चिंता
लगातार बारिश से अजमेर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग प्रशासनिक मदद का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द से जल्द जलभराव से राहत दिलाई जाए। फिलहाल मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। इससे शहरवासियों की चिंता और बढ़ गई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed