{"_id":"697703cf9eaacd5c4005476c","slug":"minister-suresh-singh-rawat-hoisted-flag-in-ajmer-and-inspected-parade-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer: अजमेर में मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया ध्वजारोहण, परेड का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer: अजमेर में मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया ध्वजारोहण, परेड का किया निरीक्षण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 11:35 AM IST
विज्ञापन
सार
Ajmer: अजमेर में 76वां गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन मैदान में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान बैंड की मधुर धुनों और देशभक्ति गीतों ने माहौल को और भी जोशीला बना दिया।
मंत्री सुरेश सिंह रावत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अजमेर में जिला स्तरीय समारोह बड़े उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। पुलिस लाइन मैदान में आयोजित समारोह में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
Trending Videos
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोहा
समारोह में पुलिस, स्कूल के बच्चों तथा स्काउट-गाइड की आकर्षक परेड का आयोजन किया गया, जिसका मंत्री रावत ने निरीक्षण किया। परेड में अनुशासन और एकरूपता ने सभी का ध्यान खींचा। वहीं, स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बैंड की मधुर धुनों और देशभक्ति गीतों ने माहौल को और भी जोशीला बना दिया। गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर में पुलिस और प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, 'ऑपरेशन सिंदूर' की दिखी झलक
अधिकारी और कर्मी हुए सम्मानित
समारोह में डीसी शक्ति सिंह राठौड़, आईजी राजेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर लोक बंधु, विधायक अनिता भदेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।