{"_id":"6728e4feb272828acd0e5714","slug":"pushkar-cattle-fair-is-gaining-momentum-sandy-dunes-are-full-of-beauty-1152-animals-have-come-so-far-ajmer-news-c-1-1-noi1334-2283014-2024-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: परवान चढ़ने लगा पुष्कर का पशु मेला, रेतीले धोरों पर छाई रौनक, अब तक 1152 पशु मेले में पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: परवान चढ़ने लगा पुष्कर का पशु मेला, रेतीले धोरों पर छाई रौनक, अब तक 1152 पशु मेले में पहुंचे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Mon, 04 Nov 2024 10:59 PM IST
विज्ञापन
सार
विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले के लिए अब तक एक हजार से ज्यादा पशु यहां पहुंच चुके हैं। इस अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में पशुओं की कई प्रजातियां बिकने के लिए आती हैं। गौरतलब है कि 9 नवंबर से यहां धार्मिक मेले की शुरुआत होगी, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में बिकने के लिए आए पशु
विज्ञापन
विस्तार
अजमेर जिले के पुष्कर में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय पशु मेला अब परवान चढ़ने लगा है। यूं तो पुष्कर पशु मेले की शुरुआत शनिवार 2 नवंबर से हो गई थी, इसके बाद से लगातार पशुओं की चौकियां लगना शुरू हो गई हैं और रेतीले धोरों पर पशुओं की रौनक देखी जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में ऊंट, घोड़े, गाय, भैंस सहित अन्य पशु बिकने के लिए आते हैं। इस बार भी पुष्कर पशु मेले में एक से बढ़कर एक पशु बिकने के लिए आए हैं, जिनकी खरीद-फरोख्त भी शुरू हो गई है।

Trending Videos
मेला मैदान पशुओं से गुलजार रहने लगा है, वहीं पशुपालकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ग्राहक आएंगे और उनके पशुओं को खरीदेंगे। इसके साथ ही खरीददार भी अपनी पसंद के पशुओं को खरीदने के लिए पुष्कर पहुंच रहे हैं । गंगानगर से आए ऊंट पालक जगदीश ने बताया कि वे पिछले 5 सालों से पुष्कर मेले में आ रहे हैं। इस बार भी वे ऊंट लेकर आए हैं, उनके पास सांचौरी, जैसलमेरी, देशी ऊंट हैं, जो ग्राहकों को पसंद आते हैं। इन ऊंटों की कीमत 25 हजार से ढाई लाख रुपये तक है। उन्होंने अब तक एक दर्जन से अधिक ऊंट बेच दिए हैं। वहीं नोहर के ऊंट पालक सतपाल ने बताया कि वे भी पुष्कर मेले में ऊंट बेचने के लिए आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि मेले में उनके सभी ऊंट बिक जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुष्कर पशु मेले में अब तक 1152 पशुओं की आमद दर्ज की गई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि पुष्कर मेले में लगातार पशुओं की आमद जारी है। अब तक यहां 1152 पशु आए हैं, इनमें से 704 राजस्थान से तथा 448 राजस्थान से बाहर के पशु हैं। इन पशुओं में ऊंट वंश के कुल 462 में से 442 राजस्थान के तथा 20 राजस्थान से बाहर के हैं। इसी प्रकार अश्व वंश के कुल 689 पशुओं में से राजस्थान के 261 तथा राजस्थान से बाहर के 428 हैं तथा भैंस वंश की संख्या एक है। उल्लेखनीय है कि धार्मिक मेले की शुरुआत 9 नवंबर से होगी, जिसके अंतर्गत पुष्कर के मेला मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही कार्तिक स्नान के साथ कई धार्मिक आयोजन भी होंगे।
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में बिकने के लिए आए पशु
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में बिकने के लिए आए पशु
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में बिकने के लिए आए पशु